नीतीश की अगुवाई, होगी 2024 में साझा चढ़ा
अगली मीटिंग कुछ ही दिनों बाद होगी – नीतीश
शिमला में 10 से 12 जुलाई को अगली बैठक करेंगे – खरगे
हिंदुस्तान की नीव पर आक्रमण हो रहा है lयह विचारधारा की लड़ाई, हम साथ खड़े हैं lबीजेपी और RSS आक्रमण कर रही है l थोड़े-थोड़े मतभेद जरूर होंगे l लेकिन हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे : राहुल
सूत्र : AAP किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन मुश्किल
पटना से शुरू होता है वह जनआंदोलन बनता है l
हमलोग एक हैं साथ में लड़ेंगे l
हमें विपक्ष ना बोलें हम भी देशप्रेमी हैं मणिपुर जलने से हमें भी तकलीफ l
बीजेपी की तानाशाही सरकार चल रही है l राजभवन को बीजेपी ने सत्ता का केंद्र बनाया l बीजेपी की जो तानाशाही चल रही है उससे लड़ेंगे l CBI,ED को पीछे लगा देती है बीजेपी l बीजेपी को आम जनता की चिंता नहीं l हमारे खिलाफ ED,CBI के केस किए जा रहे हैं l जो बोलता है उसके पीछे ईडी सीबीआई l राज्यों को केंद्र सरकार पैसा नहीं देती है l राज्यों के हक का पैसा नहीं दे रही केंद्र l बीजेपी के काला कानून के खिलाफ लड़ेंगे , खून बहेगा बहने दो, हम जनता की रक्षा करेंगे l
यहां से इतिहास की शुरुआत हो रही है बीजेपी इतिहास को खत्म करना चाहती है हम इतिहास को बचाएंगे – ममता बनर्जी
आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे
2024 मैं हम सब मिलकर लड़ेंगे- शरद पवार
लोकतंत्र संविधान पर हमला हो रहा है जो कश्मीर में हो रहा, वही देश में हो रहा l हमने गांधी के मुल्क के साथ हाथ मिलाया था l गांधी के मुल्क को गॉडसे का मुल्क बनने नहीं देंगे l एकजुट होकर नितेश के लिए बड़ी कामयाबी l – महबूबा मुफ्ती
हम सब की विचारधारा अलग है l देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं देश की अखंडता के लिए हम साथ आए देश में तानाशाही लाने वालों का विरोध करेंगे l शुरुआत अच्छी होती है तो आगे सब अच्छा होता है – उद्धव ठाकरे
संवैधानिक मूल्यों पर हमला किया जा रहा है संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता बचाने की लड़ाई l – डी राजा
विपक्षी दलों का साथ आना मामूली बात नहीं है बैठक में कौन नहीं है यह महत्व नहीं रखता हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है यह लड़ाई सत्ता की नहीं असूलो की लड़ाई है देश को बर्बादी से बचाने के लिए साथ आए लोकतंत्र को जिंदा करने के लिए एकजुट हुए जम्मू कश्मीर में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या l यह जम्हूरियत J&K तक क्यों नहीं पहुंचती -उमर अब्दुल्ला