Homeउत्तराखंडकेंद्रीय विद्यालय क्र०-2 में 52 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्र०-2 में 52 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्र०-2, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, हाथीबड़कला, देहरादून में 52 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
केन्द्रीय विद्यालय क्र०-2 भारतीय सर्वेक्षण विभाग, हाथीबड़कला देहरादून में 22 जून से 24 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन, आज दिनांक 24-6-2023 को केंद्रीय विद्यालय क्र०-2, भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथीबड़कला देहरादून में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी केन्द्रीय विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने सभी खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसके अंतर्गत बैडमिंटन अंडर-14 शानवी गोसाई केवी आईआईपी ने गोल्ड, दिव्यांशी केवी पौड़ी ने सिल्वर व एंजल बहुगुणा केवी ओएनजीसी ने ब्रॉन्ज जीता
अंडर-17 वर्ग में दक्षता केवी हल्द्वानी ने स्वर्ण, सरल डोभाल केवी ओएनजीसी ने रजत व अवंतिका केवी ओएलएफ ने कांस्य पदक जीता|
वहीं दूसरी ओर ताइक्वांडो अंडर-14 वर्ग में आरोही कंडारी केवी ओएलएफ रिद्धि जोशी केवी ओएलएफ, हिमानी केवी ओएलएफ, अंशिका मोरया केवी आईआईपी, कविता चौहान केवी अल्मोड़ा व अनिष्का केवी ओएनजीसी ने गोल्ड प्राप्त किया|
जबकि अंडर-17 वर्ग में यामिनी कोरंगा केवी बागेश्वर, कृष्णा शाह केवी पिथौरागढ़, चांदनी दानू केवी बागेश्वर, गुंजन गंगवाल केवी बागेश्वर, सृष्टि तीलारा केवी-2 हाथीबड़कला, पूर्वी जोशी केवी हल्द्वानी, शताक्षी चौहान केवी भेल ने गोल्ड प्राप्त किया|
अंडर-19 बालिका वर्ग में केवी ओएलएफ की खुशी, वैष्णवी व लावण्या, केवी रानीखेत की सोनम मेहरा तथा केवी आईटीबीपी की कीर्ति मीणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये|

केंद्रीय विद्यालय क्र०-2 हाथीबड़कला के मैदान में आज वॉलीबॉल का फाइनल मैच खेला गया जोकि केंद्रीय विद्यालय पौड़ी और केंद्रीय विद्यालय ओएफडी के बीच हुआ| केंद्रीय विद्यालय पौड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया| सभी खेलों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में रेफ़री अनुराग बिष्ट, सुश्री सपना रावत, कीर्ति थापा, श्रीमती अफ़शा ज़बी एवं कशिश असवाल का महत्पूर्ण योगदान रहा|

दोपहर के भोजनोपरांत विद्यालय के सभागार में समापन समारोह का आयोजन किया गया| इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार उप-सर्वेक्षक जनरल ने सभी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके बुलंद हौसलों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी विजय हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आशीर्वाद दिया| विद्यालय के प्राचार्य विजय नैथानी एवं केन्द्रीय विद्यालय चम्पावत के प्रभारी प्राचार्य तथा संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रयवेक्षक श्री नरेश चंद जिनाटा के मार्गदर्शन में समस्त प्रतियोगितओं एवं व्यवस्थाओ को सफल बनाने में केन्द्रीय विद्यालय क्र०-2 के समस्त स्टाफ़, विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से आए स्कॉट आदि ने अपनी सम्पूर्ण जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया|

विद्यालय परिवार के वरिष्ठ अध्यापक पुष्कर राणा, श्रीमती मंजुला कौशिक, श्रीमती रंजीता मित्तल, श्रीमती अमिता शर्मा, चेतन देव, श्रीमती दीपाली, मनीष नौटियाल आदि मौजूद रहे| तथा मंच संचालन का कार्य सुश्री प्रज्ञा रोज़लीन, श्रीमती रचना दुबे एवं प्रमोद उनियाल ने किया| एवं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों का सराहनीये योगदान रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments