19.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडगोर्खाली सुधार सभा का केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन

गोर्खाली सुधार सभा का केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन

गोर्खाली सुधार सभा का केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन — गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने सभी उपस्थित महानुभावजनों का स्वागत अभिनंदन किया |महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने वर्षभर के कार्य , उपलब्‍धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया | कोषाध्यक्ष मधुसूदन थापा ने आय- व्यय का लेखा -जोखा पढ़कर सुनाया | मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इस वर्ष गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना 17 अप्रैल 1938 को हुई थी | विगत 85 वर्षों से यह संस्था समाज हितार्थ कार्यों हेतु अनवरत कार्यरत है | सभा मेघावी छात्र/छात्राओं को शिक्षामें प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्तियाँ , जरूरतमंद-असहायों को आर्थिक सहायता , निर्धन कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहायता एवं बेहद गरीब परिवार मे निधन होनेपर दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है | इसके साथ युवाओं को निःशुल्क कम्यूटर प्रशिक्षण एवं महिलाओं को निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण प्रदान करती है | नशामुक्ति काउसलिंग ,सेनामे भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर , रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर , स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान का भी समय समय पर आयोजन करती है |
आज के वार्षिक अधिवेशन में रणवीर सिंह थापाजी, सुदेश उपाध्याय , सूर्य विक्रम शाही, कर्नल डी०एस०खड़काजी, नारायण गिरि ,कै०आर०एस०थापाजी, कृष्ण प्रसाद पंथीजी, विष्णु प्रसाद ढकालजी , पदम शाहीजी, राम सिंह थापा, कै०डी०एस०भंडारी , जितेंद्र खत्रीजी, ललित थापा , अशोक वल्लभ शर्माजी ,सभी वक्ताओं ने अपने विचार एवं सुझाव रखे |
अंत में अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजीने अधिवेशन मे महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित भी किया |उन्होंने सभी को वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभाके उत्थान में सहयोग हेतु आशा प्रकट की |
आज इस अवसरपर सभा की समस्त कार्यकारिणी , समस्त शाखा अध्‍यक्ष, , पूर्व अध्यक्ष, ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग , कर्नल सी०बी०थापा पूर्वराज्यमंत्री,लै०टी०डी०भूटियाजी , सभाके वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री , उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा ,सचिव मधुसूदन शर्मा , सांस्‍कृतिक सचिव कै०वाई०बी०थापा, खेलमंत्री कै०प्रीतम सिंह गुरूंग , इंजि० मेग बहादुर थापाजी, अशोक वल्लभ शर्मा,
जितेंद्र खत्री, नरेंद्र गुरूंग कर्नल माया गुरूंग चौधरी , वंदना बिष्ट , सरोज गुरूंग, कुशल बोहरा , एवं सभा के सदस्यगण उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments