Homeउत्तराखंडआईडीपीएल के कम्युनिटी हॉल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

आईडीपीएल के कम्युनिटी हॉल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

होली का त्योहार कुछ दिन दूर है, लेकिन ऋषिकेश मेें अभी से होली का उल्लास सिर चढ़ कर बोल रहा है। शहर में जगह-जगह आयोजनों के साथ गुलाल उडऩे लगा है। सोमवार को देर सांय विक्रम मालिक एवं चालक एसोसिएशन द्वारा आईडीपीएल के कम्युनिटी हॉल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया| इस दौरान जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर होली की शुभकामनाएं दी गई|

विक्रम मालिक एवं चालक एसोसिएशन द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विजयी होने पर फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया| इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की उल्लास और आनंद के इस त्योहार में हम पारस्परिक मतभेदों को भूलकर प्रेम एवं भाईचारा के रंगों में रंग जाते हैं। भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्योहार से हमारी सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है। उन्होनें कहा कि सभी लोग इस पावन पर्व को खुशी और उमंग के साथ मनाएं ताकि प्रदेश और समाज में सुख-समृद्धि रहे एवं हम तेजी से प्रगति-पथ पर आगे बढ़ते रहें।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र राणा, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित पाल, महामंत्री पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष गोविंद, उपमंत्री ऋषि पाल कश्यप, आदेश राम कश्यप, इंद्रजीत कश्यप, मंडल महामंत्री सुरेंद्र सिंह, सुभाष वाल्मीकि, निर्भय गुप्ता, रामअवतार शर्मा, तिलोक भंडारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments