11 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडपार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया





जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा श्री दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार प्रांगण में परम पूज्य आचार्य 108 श्री विबुद्ध सागर जी महाराज व क्षुल्लक रतन 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद प्राप्त रहा 23 किलो का 1 लड्डू व 1किलो के 51 लड्डू श्री प्रभु को चढ़ाया गया 23 किलो के लड्डू की बोली श्री सौरभ सागर साधु सेवा समिति ने प्राप्त की एवं शांति धारा श्री नीरज जैन मंदिर वालों ने बोली के माध्यम से प्राप्त की इस सुंदर आयोजन में संगीतमय पूजन श्री संदीप जैन सजल (हस्तिनापुर वालो) द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया भक्ति मय वातावरण में निर्वाण महोत्सव के पश्चात सुंदर जलपान का आयोजन जैन मिलन पारस देहरादून द्वारा किया गया मिष्ठान वितरण अमित जैन द्वारा किया गया निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक वीर गौरव जैन सह संयोजक वीर नितिन जैन संस्था के अध्यक्ष वीर अंकुर जैन मंत्री वीर वीरेश जैन कोषाध्यक्ष वीर अंकित जैन वीर विपिन जैन वीर अमित जैन वीर विवेक जैन वीर अनुभव जैन वीर विभोर जैन वीर वैभव जैन वीर नितिन जैन,वीर सचिन जैन एवं जैन समाज देहरादून के गणमान्य लोग उपस्थित रहे





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments