22.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024


Homeउत्तराखंडSDRF द्वारा जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्रान्तर्गत लांगा पोखरी में भूस्खलन से...

SDRF द्वारा जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्रान्तर्गत लांगा पोखरी में भूस्खलन से संबंधित मॉक ड्रिल में किया गया प्रतिभाग।





आज दिनाँक 11 जून 2022 को उतराखंड शासन के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय बचाव एवं राहत कार्यों की तैयारियों को परखने के लिए चकराता क्षेत्र में ‘माॅक एक्सरसाइज’ की गई। जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्रांतर्गत लांगा पोखरी में भूस्खलन से संबंधित मॉक ड्रिल में SDRF की चकराता व डाकपत्थर में व्यवस्थापित टीमों द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिभाग किया गया। गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता-पुरोड़ी को इस माॅक एक्सरसाइज के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया।

 

मॉक ड्रिल के दौरान, चकराता क्षेत्रांतर्गत लाखा पोखरी के एक स्कूल के भूस्खलन से आये मलवे की चपेट में आने की घटना में 10 लोगों के घायल व 20 लोगों के लापता होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई।

 

SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नवीनतम रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते गए अपनी कार्यकुशलता व निपुणता से गहन सर्चिंग करते हुए 10 घायलों तक पहुँच बनाई व घटनास्थल से निकालने हेतु विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुँचाकर प्राथमिक उपचार के उपरांत तत्काल अस्पताल पहुँचाया एवं अन्य 20 लापता लोगों को भी ढूंढकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

 

एसडीआरएफ सहित सिविल पुलिस, लोक निर्माण, जल संस्थान और स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों द्वारा इस मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments