13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडपी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को अपना...

पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को अपना 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया





पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को अपना 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गढी कैंट स्थित गोरखाली सुधार सभा में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री पूर्व सैनिक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस अवसर पर उन्होंने वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का सम्मान किया वहीं कलाकारों ने गढ़वाली कुमाऊनी वह गोरखाली संस्कृति पर आधारित गीत व लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दियाl स्थापना दिवस में केंद्रीय संगठन के पूर्व प्रवक्ता स्वर्गीय नायक सिंह बहादुर थापा जी की पत्नी श्रीमती सुमित्रा थापा , वीर नारी रेखा थापा , उषा बहुगुणा , बीना बिष्ट, शांति गुरुंग, मधु थापा , मास्टर आर्ट की कोच अंजना रानी( NIS) सहित 25 वीरांगनाओ को सम्मानित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर संगठन मंत्री कैप्टन सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने वीर रस की कविता सुनाकर सबको जोश से भर दिया।
इस अवसर में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री पूर्व सैनिक गणेश जोशी जी ने कहा मैं पहले पूर्व सैनिक हूं बाद में मंत्री। मुझे पूर्व सैनिक होने पर गर्व है जो मैंने सेना में अनुशासन सीखा है मैं उसके अनुरूप कार्य करने का प्रयास करता हूं इसी प्रयासों ने मुझे पूर्व सैनिकों और आम जनता के समक्ष लोकप्रिय बनाया है उन्होंने कहा पीबीओआर संगठन एक ऐसा संगठन है जो धरातल में कार्य करता है और संगठन के कार्यों से प्रदेश के पूर्व सैनिक प्रभावित हैं और 15 वर्षों में संगठन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है यही कारण है कि पी बी ओ आर संगठन लगातार विशाल संगठन बनता जा रहा है और पूर्व सैनिकों को लगातार इसका लाभ मिल रहा है उन्होंने इस संगठन की सराहना करते हुए कहा कि वह संगठन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और पूर्व सैनिकों के कल्याणकारी और लाभकारियों का लाभ पूर्व सैनिकों को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष (स्तर कैबिनेट मंत्री) पी बी ओ आर पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक डॉक्टर आर के जैन (पदम श्री) ने कहा मैं पिछले 15 वर्षों से पी बी ओ आर संगठन के साथ जुड़ा हूं संगठन ने 15 वर्षों के दौरान विषम परिस्थितियों में पर्याप्त संसाधनों के साथ बहुत सराहनीय कार्य किए हैं संगठन अपने कार्य के बलबूते एक बहुत बड़ा संगठन बन गया हैl
इस अवसर में पी बी ओ आर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा कि पी बी ओ आर संगठन 15 वर्षों में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की , एकजुटता से इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचा है। संगठन सदैव पूर्व सैनिकों के हितों के कार्यों के लिए सदैव प्रयासरत रहता है श्री बिष्ट ने कहा कि मिलिट्री अस्पताल में जो सैनिकों के आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं अब मिलिट्री अस्पताल में जो नया कानून थोपा जा रहा है जिसमें अगर सैनिक के माता-पिता या आश्रित बेटा बेटी जो रुपए 9000 मासिक वेतन से अधिक ले रहे हैं उनको मिलिट्री अस्पताल में सेवाएं नहीं दी जाएगी यह किसी भी रूप से न्यायोचित नहीं है वर्तमान में एक मजदूर भी रुपए 700 से 800 प्रतिदिन कमाता है यानी ₹22000 महीना। ऐसे में सैनिक के माता-पिता को मजदूरों से भी नीचे आंका जा रहा है जिन माता-पिता ने अपने पुत्रों को देश सेवा के हवाले कर दिया है उनके माता-पिता की स्वास्थ्य सेवाएं उपरोक्त कानून के अंतर्गत समाप्त करना अनुचित है इस संबंध में रक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा
पूर्व सैनिक संगठन के महासचिव कैप्टन आरडी शाही ने संचालन करते हुए उपस्थित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया और मिलिट्री अस्पताल द्वारा थोपा गया नया कानून की निंदा की और कहा जल्द इसमें रणनीति बनाकर काम किया जाएगा स्थापना दिवस में संगठन के महासचिव कैप्टन आर डी शाही महिला प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी थापा, संगठन मंत्री कैप्टन सुरेंद्र सिंह बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष कमला गुरुंग, , सचिव माधुरी राय, कोषाध्यक्ष बिना बिष्ट, , ऋषिकेश शाखा अध्यक्ष कमांडो बलवंत सिंह रागढ़, पछवा दून शाखा अध्यक्ष सिगनल मैन भूपेंद्र डोगरा, कार्यालय प्रभारी सूo वाई डी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर में संगठन के शाखा अध्यक्ष शंकर क्षेत्री, शाखा , टीवी सिसोदिया, पदम शाही, कैप्टन कैलाश चंद, सूo देव सिंह तंगरिया, जिला सचिव रेखा थापा, मधु थापा, सुभद्रा तारा गुरुंग, शाखा उपाध्यक्ष विजय रौथान, वाई बी थापा, कमला आर्य आदि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके परिवार उपस्थित थे





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments