Homeउत्तराखंड21000 से जीत दिलाकर लोगो ने दी कपूर साहब को श्रद्धांजलि :...

21000 से जीत दिलाकर लोगो ने दी कपूर साहब को श्रद्धांजलि : सविता कपूर

कैंट विधानसभा भाजपा विधायक श्रीमति सविता कपूर के भारी बहुमत से विजयी होने पर आज सुबह 10:30 बजे स्थान बिंदाल पुल से विजय जुलूस निकाला जो चकराता रोड ,बल्लूपुर चौक, कमला पैलेस , बल्लीवाला चौक, पण्डितवाड़ी होते हुए सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर पहुचा इस दौरान अनेक स्थानों पर जनता ने उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया उन्‍होंने लोगों का आभार व्यक्त किया।

कैन्ट विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक श्रीमती सविता कपूर की जनआभार रैली में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, महापौर श्री सुनील उनियाल गामा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अमित कपूर ने ने भी भाग लिया।

कैंट विधानसभा से प्रचंड विजय प्राप्त करने पर आज आयोजित धन्यवाद यात्रा एवं विजय जुलूस में मेयर सुनील उनियाल गामा ने विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर ने कहा की कैंट विधानसभा की महान जनता का भाजपा के प्रति विश्वास अतुलनीय रहा है, और जिस प्रकार पिछले 5 वर्षों में विधानसभा में स्वर्गीय कपूर साहब के नेतृत्व में विकास कार्य हुए जनता ने भी प्रचंड जीत दिलाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है । हम सभी मिलकर आगे करा करेंगे और विधानसभा में हर समस्या का समाधान भी होगा और जिन वादो की लेकर हम चले थे वो भी पूरे होंगे ।

वह सभी का पुनः आभार व्यक्त करते हैं। जनआभार रैली में विजेंद्र थपलियाल मंडल अध्यक्ष, सन्तोष कोठियाल, कैप्टन भूपाल चंद मंडल महामंत्री कैंट विधानसभा, बब्लू बंसल, सुमित पाण्डे, भाजपा मंडल पधाधिकारी, पार्षद, मोर्चो के पधाधिकारी, शक्ति केंद्र सयोजक, समर्थक एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments