21.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडनकरौंदा सीवरेज प्लांट से आबादी में तबाई

नकरौंदा सीवरेज प्लांट से आबादी में तबाई

बुद्ध देव सेमवाल प्रदेश महामंत्री कांग्रेस ने बताया कि कल दिनांक 5 2023 को मूसलाधार बारिश से नकरौंदा कॉलोनी नदी में आए भारी पानी के कारण आबादी की सुरक्षा हेतु स्थानीय लोगों ने पक्के पुसते लगाए थे जो नदी के तेज बहाव में टूट गए हैं वह लोगों की बाउंड्री वॉल टूट गई है वा कई खाली अवशीय प्लांट नदी में समा गए हैं कई घरों में दरारे आ चुकी है इसकी मुख्य वजह नकरौंदा मैं निर्माणाधीन स्वीरेज प्लांट है सीवरेज प्लांट बन रहा है नदी के भूभाग पर मनाया जा रहा है और पानी को डाइवर्ट कर आबादी की ओर मोड़ दिया है जिससे स्थानीय लोगों के मकानों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया और सीवरेज प्लांट से चारों ओर पानी में करंट दौड़ रहा है ग्रामीणों के विरोध के बाद लाइन कट करा दी गई है चमोली घटना से भी कंपनी सबक नहीं ले रही है और प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है उक्त प्रकरण की जानकारी एसडीएम सदर देहरादून को दे दी गई है वह s d m साहब ने निरीक्षण करने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने के लिए कहा है आज हम लोगों का आंदोलन का340 वां दिन है जनता बार-बार सीवरेज प्लांट को शिफ्ट करने
की मांग कर रही है परंतु सरकार सुन नहीं रही है आज मौके पर स्थानीय जनता ने भारी विरोध किया विरोध करने वालों ने श्री हरि जोशी जी रोहित पांडे जी विजय ध्यानी सरदार बलबीर सिंह शंभू प्रसाद सेमवाल सरस्वती देवी इंदिरा गुसाईं लक्ष्मी रावत जसोदा पवार सीता गीता बिष्ट कश्मीरा पुरोहित आदि सैकड़ों महिलाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments