Homeउत्तराखंडप्रेमचंद अग्रवाल के चौथी बार विधायक चुने जाने पर स्वागत किया...

प्रेमचंद अग्रवाल के चौथी बार विधायक चुने जाने पर स्वागत किया गया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से प्रेमचंद अग्रवाल के चौथी बार विधायक चुने जाने पर वीरभद्र मंडल के अंतर्गत मालवीय नगर में दुर्गा मंदिर के परिसर में आभार एवं स्वागत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया| कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया| इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा फूलों की बड़ी माला से विधानसभा अध्यक्ष का माल्यार्पण किया गया|

कार्यक्रम में पहुंचते ही विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया वहीं प्रत्येक व्यक्ति को हाथ जोड़ कर अभिवादन किया| इस दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा भी पुष्प वर्षा एवं ढोल नगाड़ों के साथ प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया एवं अबीर गुलाल खेल कर जीत के जश्न को मनाया गया|

इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत प्रेमचंद अग्रवाल की नहीं बल्कि क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं की जीत है व ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं सरकार की योजनाओं की जीत है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के नतीजे ने यह साबित कर दिया कि आम जनता भाजपा के साथ है| उन्होने कहा भाजपा की कुशल राजनीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का परिणाम है कि उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा लगातार सत्ता पर काबिज हो रही है| उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने संगठन में पन्ना प्रमुख स्तर तक अपनी पूरी मेहनत एवं लगन से इस ऐतिहासिक जीत को बुलंद किया| उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के प्यार एवं आशीर्वाद का पूर्ण सम्मान करते हुए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा को अविरल प्रभावित करते रहेंगे| उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि इस चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए सभी वादों को वह धरातल पर उतारने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहेंगे साथ ही जनता के विश्वास को कभी भी टूटने नहीं देंगे|

इस अवसर पर वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पर्वतीय संस्कृति समिति के अध्यक्ष भगत सिंह नेगी, रविंद्र राणा, सुभाष वाल्मीकि, सुरेंद्र सिंह सुमन, अविनाश, वायु राज, पुनीता भंडारी, रजनी बिष्ट, बालम सिंह रावत, दिनेश बिष्ट, महावीर चमोली, राम कैलाश, पिंकी राणा, सुधीर उनियाल, चमनलाल कौशल, गिरीश उपाध्याय, विजय जुगलान, वीरेंद्र रमोला पार्षद सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments