23.6 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024
Homeउत्तराखंडप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल गरीब कल्याण को पूर्णत समर्पित :...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल गरीब कल्याण को पूर्णत समर्पित : त्रिवेंद्र सिंह रावत

कैंट विधानसभा में विधायक श्रीमती सविता कपूर के अध्यक्षता में केंद्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन आर गरीब कल्याण के पूर्ण होने पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यवक्ता के रूप पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर कैंट विधायक कपूर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल विकास को समर्पित रहा है और पिछले 9 वर्षो में हमने उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, जन धन जैसी सैकड़ो जनकल्याण कारी योजनाएं देखी और आज ऐसी योजनाओं का फायदा सीधे गरीब तक पहुँच रहा है । हमारे बीच पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी उपस्थित है इनके कार्यकाल में उत्तराखण्ड राज्य को एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य योजना अटल आयुष्मान योजना का लाभ उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को मिला ।

मुख्यवक्ता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले 70 सालों में हमने देश मे इतनी मजबूत सरकार नही देखी । 2014 में जब जन धन योजना आयी किसी ने कल्पना भी नही की थी 50 करोड़ लोगों को सीधा इसका फायदा मिलेगा। इस कार्यकाल में हमने कोरोना जैसी महामारी को देखा लेकिन जिस प्रकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने उसका सामना किया और एक विश्व शक्ति के रूप में उभरकर हमने विश्व के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई और आज देश मे कुछ ही ऐसे लोग होंगे जिनको वैक्सीन की दोनों डोस न लगी हो। हमने गलवान में भारत के नए रूप देखा भारत एक विश्व शक्ति के रूप में उभरा है ।

इस अवसर पर सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह , अनिल गोयल, जोगेंद्र पुण्डीर, सुमित पांडेय , अंजू बिष्ट, सुरेन्द्र राणा, विजेंद्र थपलियाल , गोविंद मोहन, पार्षद समिधा गुरुंग, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, अंकित अग्गरवाल, मीरा कठैत, ओमेंद्र भाटी, रजनी देवी, अर्चना पुण्डीर, मीनाक्षी मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments