19.1 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024
Homeउत्तराखंडगैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में दिया धरना

गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में दिया धरना

सुराज सेवादल के रायपुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मोहिनी चौधरी की अगुवाई में आज सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया श्रीमती मोहिनी ने बताया कि आज गैस सिलेंडर ₹970 का हो चुका है जबकि पेट्रोल के दाम ₹100 पहुंचने वाले हैं वैसे ही कच्चे तेलों के दाम अपार बढ़ गए हैं!और रोजगार के लिए सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है! शहरों की सड़क की खस्ता हाल हो रही है ऐसा क्या कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार? जिससे महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है प्राइवेट कंपनियों में वेतन 8000 से 10000 के ऊपर नहीं बढ़ रही! एक प्राइवेट नौकरी करने वाला आदमी ₹1000 का गैस सिलेंडर ₹3000 का अपनी बाइक में पेट्रोल डालेगा ₹4000 का कमरा किराया देगा ₹8000 तो यूं ही हो जाता है आगे सब्जियां बच्चों की फीस दवा और शादी ब्याह में होने वाले खर्च को कैसे निर्वहन करेगा! जो राशन सरकार द्वारा मिल रहा है क्या उससे पेट भर जाएगा? आयुष्मांन कार्ड मात्र एक जुमला बनकर रह गया है! वहीं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुंदर रावत ने बताया कि भाजपा सरकार महंगाई के विरोध में चिल्ला चिल्ला कर संसद भवन के बाहर धरना देते थे आज क्यों यह गूंगे बहरे हो गए हैं? भाजपा सोचे कि क्या यह जो हो रहा है वह ठीक है? आज अगर विपक्ष धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है! तो क्या वह जनता का शोषण करेंगे! भ्रष्टाचार चरम पर बढ़ता जा रहा है जिससे भाजपा सरकार रोके अन्यथा जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी इस अवसर पर मोहिनी रेनू अंजू प्रकाश सुंदर उज्जवल संजय शीलू उर्मिला सुरेंद्र अरुण अंकिता रिंकी शबाना उमेश योगेश बबिता राधे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments