भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने उत्तराखंड की महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए महिला सुरक्षा की जागरूकता को लेकर बनी *उत्तराखंड गढ़वाली फिल्म *पोथली* को पी. वी. आर. सिनेमा सेंट्रियो मॉल मे महानगर के कार्यकर्ताओं एवं मंडल कार्यकर्ताओं को दिखाया गया।
साथ ही महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महिला सुरक्षा पर बनी फिल्म में फिल्म कलाकारों को सम्मानित भी किया।
फिल्म कलाकार-रवि ममंगाई, राजेश पोलखोल बहुगुणा, बृजेश भट्ट, त्रिभुवन चौहान, कुसुम चमोली, रुचि ममंगाई, राम रवि ,संजय चमोली, गोकुल पवार, इंदु भट्ट, दीपक रावत।
फिल्म के बाद सभी कलाकारों ने अध्यक्ष जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपने इस फिल्म को समाज को नई दिशा देने के रूप में लोगों को दिखाने का काम किया वह सराहनीय काम है
इस दौरान सुरेंद्र राणा, बिजेन्द्र थपलियाल, राजेश बडोनी, संकेत नौटियाल, प्रदीप कुमार आशीष शर्मा, रंजीत सेमवाल, प्रियंका बडोनी, पुनम् बुटोला शर्मा, कमली भट्ट, पूनम मंमगाई, अनीता सीता देवी, अंजु बिष्ट, विशाल कुमार, वेदान्त, केशव, प्रकाश बडोनी, राकेश पण्डित, मीरा कठैत, शिशिर कांत त्यागी आदि देहरादून के सम्मानित लोग रहे