उत्तराखंड में बारिश ने आफत मचानी शुरू कर दी है। पहाड़ों में जगह जगह सड़कें बंद हो रही हैं। वहीं, मैदानी जिलों में जल भराव की समस्या पैदा हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली के लोग तीन दिन से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने वहां आज से अगले तीन दिन के लिए बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही उत्तराखंड में आज और कल दो दिन भारी पड़ने जा रहे हैं। मौसम विभाग ने तेज बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के साथ ही मैदानी क्षेत्र में जलभराव की संभावना जताई है।
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी में मानसून के दस्तक देने के बाद पिछले तीन दिन से बारिश नहीं हुई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। शनिवार को भी तेज धूप होने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। इस वजह से पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसलिए मौसम विभाग को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश होगी।
बागेश्वर में मची तबाही
कुमाऊं के बागेश्वर जिले में बारिश एक बार जिले में तबाही मचाने लगी है। शनिवार सुबह हुई तेज बारिश से कांडा के कपूरी में एक मकान ध्वस्त हो गया। सनगाड़-बास्ती मोटर मार्ग के मलबे से करीब एक हेक्टेयर जमीन बह गई। एक घराट (पनचक्की) भी क्षतिग्रस्त हो गया। कपकोट के भनार में सड़क पर नाला आने से घायल को लेने को गई 108 एंबुलेंस रातभर फंसी रही।
देहरादून में जलभराव
शनिवार रात हुई मूसलधार बारिश से देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी उफान पर आ गई। कई जगह इनसे सटी बस्तियों में जलभराव होने से खतरा भी पैदा हो गया। जिसके बाद प्रसाशन की टीम ने मौके पर पहुंच कर मुनादी कराई और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। वहीं रिस्पना और बिंदाल के अलावा कई बड़े नाले भी ओवरफ्लो हो गए। कई जगह छोटे-मोटे नुकसान की भी खबरें आईं।
शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई बारिश से पहले सड़कें लबालब होने लगीं। फिर लोगों के घरों में पानी भरने लगा। घंटाघर के आसपास, रायपुर, राजपुर, आइएसबीटी, पटेलनगर, खुड़बड़ा, लक्खीबाग, टीएचडीसी देहराखास, पामसिटी, बंजारावाला, मोथरोवाला और कारगी चौक के आसपास के तमाम इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुसने की सूचना आती रही। जिससे बड़े पैमामे पर लोग परेशान रहे। देहराखास टीएचडीसी कॉलोनी के ब्लॉक नम्बर 59 में आमजन के घरों में भी पानी भर गया। जिससे फर्नीचर के अलावा लोगों का अन्य सामान भी खराब हो गया। उधर, गोविंद गढ़, सुमन नगर में बारिश ने फिर कहर बरपाया। यहां एक सप्ताह पहले भी नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया था।
मौसम विभाग की दो दिन की चेतावनी
उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात हुई बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार की रात से शनिवार दिन भर हल्की बारिश होती रही। रात आठ बजे के बाद जोरदार बारिश ने लोगों को डरा दिया। बारिश का दौर रविवार को भी जारी है। इससे मौसम में ठंडक आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 18 जुलाई और कल 19 जुलाई को प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में संवेदनशील पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, चट्टान टूटने, सड़कें बाधित होने की समस्या रहेगी। साथ ही नदी और नालों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी आएगी। निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है।
21 जुलाई तक का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में ओरेंज अलर्ट है। 18 जुलाई को कुमाऊं के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कहीं कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून तथा पौड़ी जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
19 जुलाई को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी जिले में कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। 20 और 21 जुलाई का यलो अलर्ट है। इस दिन उत्तरकाशी, चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बरिश का अनुमान है। 21 जुलाई को भी इन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है।