मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्थानीय निवासियों के संग लगाया झाड़ू, फावड़े से की नालियों की सफाई।
युवाओं ने संग जुड़कर व्यापक स्तर पर अभियान को फैलाने का किया वादा।
आज रविवार को मेयर सुनील उनियाल गामा कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड संख्या 37, वसंत विहार पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों और नगर निगम की टीम के संग मिलकर क्षेत्र में 3 घंटे तक स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के माध्यम से श्रमदान किया।
हमेशा की तरह मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वयं आगे आकर झाड़ू पकड़ा और सड़कों की सफाई शुरू की, कभी कूड़े से चौक हुई नालियों तक पहुंचे और फावड़े से कूड़ा निकालकर नालियों की सफाई की और कूड़े के ढेर जहां जहां दिखे वहां खुद पहुंचकर कूड़ा उठाकर निगम की कूड़ा निस्तारण गाड़ी में रखा।
अभियान के रास्ते में मिलने वाले नागरिकों ने मेयर गामा का अभिवादन किया अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया जिस पर मेयर गामा ने सभी समस्याओं के निपटारे का आश्वासन उनको दिया।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्वच्छता एक मिशन है, यह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक देहरादून का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर गंभीर एवं जागरूक नहीं होगा उन्होंने बताया कि इस अभियान का मंतव्य ही यही है कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश जन जन तक पहुंचे और देहरादून देश के स्वच्छता शहरों की श्रेणी में सम्मिलित हो सके।
इस दौरान उन्होंने स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में सम्मिलित होने वाले नागरिकों का आभार प्रकट कर अभिनंदन किया।
आज के स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के पश्चात मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी क्षेत्रीय निवासियों के संग भवानी बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों के संग सुबह की प्रार्थना में प्रतिभाग किया, जिसके पश्चात उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से स्वच्छ स्वच्छता के संदेश को और आगे पहुंचाने को कहा और नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
आज के अभियान में पार्षद अंकित अग्रवाल कैप्टन पीएस बिष्ट, संदीप संगल, एन एस भंडारी श्रीमती पूनम गुप्ता, पंकज धवन, श्रीमती अंजू बिष्ट इत्यादि सम्मिलित हुए।