Homeउत्तराखंडपुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को...

पुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को विधायक पद से अपना त्यागपत्र सौंपा।

देहरादून। पुरोला से विधायक राजकुमार ने विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दे दिया है। उन्न्होंने आज विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि राजकुमार पिछले विधानसभा चुनाव में पुरोला से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुने गए थे। कुछ दिन पूर्व वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्पीकर के समक्ष याचिक दायर की थी, जिसमें उन्होने राजकुमार के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई कर उनकी सदस्यता समाप्त कर उन्हें आगामी चुनाव के लिए आयोग्य घोषित करने की मांग की थी। समझा जा रहा है कि अपने खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई हो, इससे पहले ही उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments