संस्कार परिवार देहरादून द्वारा 25 वे रक्षाबंधन समारोह में आज आइटीबीपी और उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अफसरों को बहनों द्वारा अपने हाथ से बनाई गई राखियां विधिवत पूजा अर्चना मंगल तिलक आरती और मिठाई खिलाने के साथ धारण कराई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ आइटीबीपी सेन्टर इंदिरानगर देहरादून में विधि विधान के साथ आरंभ हुआ, आइटीबीपी की बहनों ने आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी को राखी बांधी और उत्तराखंड की मातृ शक्ति ने आकाशवाणी की पहली संगीत निर्देशिका डा0 माधुरी बड़थ्वाल के पावन सानिध्य में पारंपरिक परिधानों में मांगलिक गीतों का गायन किया और आईटीबीपी के जवानों एवं अधिकारियों को राखी बांधी।
केंट कोतवाली गढ़ी कैंट में कोतवाल ऐश्वर्य पाल और पुलिस जवानों को बहनों ने विधि विधान के साथ राखी बांधी और आचार्य बिपिन जोशी को महिला पुलिस कर्मियों ने राखी बांधी, कैंट कोतवाल और आई टी बी पी न के जवानों ने सभी बहनों को गिफ्ट और दक्षिणा भी भेंट की।
उत्तराखंड सब एरिया के माध्यम सै सेना के जवानों और डाक के माध्यम सै ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को भी राखी भेजी गईं।
कार्यक्रम में आई टी बी पी के यशपाल सिंह, सुरेश कुमार, राम लाल, भवानी शंकर, मांगलिक गायन में आशा क्षेत्री, भारती रयाल, राजी पवार, पूनम पुंडीर, एडवोकेट तनुज जोशी, मानवेंद्र बड़थवाल का विशेष सहयोग रहा।