राम मंदिर में हुई तैयारी बैठक में धार्मिक संस्थाओं ने लिया रथयात्रा को भव्य बनाने का संकल्प
आगामी 4 जून को निकलेगी शोभायात्रा व होगा देव स्नान
देहरादून : देहरादून में पिछले 25 वर्षों से आयोजित की जा रही भगवान जगन्नाथ जी की रात यात्रा इस 26 वें वर्ष और अधिक भव्यता व दिव्यता से आयोजित करने का निर्णय रथयात्रा आयोजन समिति की तैयारियां के लिए आयोजित बैठक में आज लिया गया। श्री राम मंदिर मित्र दीपलोक कॉलोनी देहरादून की बैठक आज परम श्रद्धेय शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र शतपति जी के पावन सानिध्य में श्री राम मंदिर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता माननीय सूर्यकांत धस्माना जी द्वारा की गई बैठक में आगामी देव स्नान पूर्णिमा एवं 26 वी श्री श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के विषय में सर्वसम्मति से निर्णय निर्णय लिए गए
4 जून को होगी देव स्नान पूर्णिमा
मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री आरके गुप्ता जी ने अवगत करवाया की 4 जून को देव स्नान पूर्णिमा का आयोजन गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होगा जिसमें लगभग 108 महिलाएं अपने शीश पर कलश धारण कर श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्ण नगर चौक जिसे श्री श्री जगन्नाथ जी की मौसी का घर भी कहा जाता है वहां से प्रातः में भजन कीर्तन के साथ परिक्षेत्र परिक्रमा करते हुए श्री श्री जगन्नाथ जी मंदिर में पहुंचेगी जहां श्री श्री जगन्नाथ जी एवं परिवार को पवित्र गंगाजल से स्नान आदि करवा उनकी पूजा-अर्चना होगी
अगले 15 दिन करेंगे विश्राम
ऐसी मान्यता है कि पवित्र स्नान से प्रभु अस्वस्थ हो जाते हैं और अगले 15 दिनों के लिए अपने कक्ष में चले जाते हैं और श्रद्धालु उनके दर्शनों से वंचित रहते हैं रथयात्रा से 1 दिन पूर्व पूजा अर्चना के साथ कपाट खुलते हैं और भगवान श्री श्री जगन्नाथ अपने भक्तों को दर्शन देते हैं इस अवसर पर उनकी दशावतार आरती की जाती है
श्री श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा
आचार्य शतपथी ने अवगत करवाया की इस वर्ष 26वी यात्रा का आयोजन 20 जून 2023 को होगा यात्रा से पूर्व मंदिर में प्रातः काल में प्रभु श्री जगन्नाथ जी परिवार की पूजा अर्चना की जाएगी और उनको विशालकाय रथ में विराजमान किया जाएगा इसके पश्चात रथ के आगे क्षेत्र के राजा अथवा मुख्य अतिथि द्वारा झाड़ू से छहरा पहरा होगा और रथ के साथ बंधे दिव्य रस्सी को खींच कर श्रद्धालु अपने हाथों से हरीबोल का जोरदार जयघोष करते हुए यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर किशन नगर चौक पर श्री राधा कृष्ण मंदिर जो भगवान श्री जगन्नाथ जी की मौसी का घर है वहां यात्रा का स्वागत होगा और मौसी के घर से श्रृंगार की सामग्री के साथ ही अन्य पूजा की सामग्री भेंट की जाएगी वहां से यात्रा चकराता रोड कनॉट प्लेस से होते हुए घंटाघर से पलटन बाजार धमावाला और भारतीय साड़ी के पीछे से श्री रामलीला बाजार भंडारी चौक तिलक रोड से होते हुए पुन बिंदाल पुल से मंदिर में विश्राम लेगी जहां पूजा-अर्चना होगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह देहरादून की जनता का सौभाग्य है कि उनको भारत के पवित्र पूरी धाम में विराजमान भगवान जगन्नाथ जी भगवान बलभद्र जी व माता सुभद्रा के दर्शन व रथयात्रा का लाभ देहरादून में ही मिल जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से जो यात्रा निर्विघ्न रूप से निकल रही थी उसका कोविड काल में लघु रूप कर दिया गया था किंतु अब भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह रथ यात्रा अपने पहले सब स्वरूपों से अधिक भव्यता के साथ आयोजित की जाएगी। उन्होंने तैयारी बैठक में उपस्थित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए रथ यात्रा को यादगार बनाने के लिए अथक प्रयास करने का आग्रह किया।
तैयारी बैठक का संचालन पृथ्वीनाथ मंदिर समिति के संजय गर्ग ने किया।
आज बैठक में शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सतपति के साथ समिति के अध्यक्ष आरके गुप्ता सचिव अरविंद मित्तल प्रमोद गुप्ता जे एस चुग पुनीत के साथ ही अनुराग गुप्ता गिरधर शर्मा हरीश कटारिया आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन संजय कुमार गर्ग ने किया।