संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट की ओर से प्राचीन शिव मंदिर, माजरी माफी नवादा में आयोजित रामलीला के छठे दिन नाट्य मंचन मे लक्ष्मण द्वारा शुपर्णखा की नाक काटने सहित, मारीच वध, खरदूषण वध, सीता हरण आदि का नाट्य मंचन किया गया।
माजरी माफी मे रामलीला के छठे दिन रावण ने माया से भिक्षुक का वेश बनाकर माता सीता का हरण किया। इससे पहले रावण का मायावी मामा स्वर्ण मृग का वेश बनाकर सीता को आकर्षित करता है, जिसे माता सीता पकड़ने की इच्छा जताती हैं और प्रभु श्रीराम वन में उसके पीछे जाते हैं, तभी लक्ष्मण कुटिया के आगे लक्ष्मण रेखा खींचकर माता सीता को सुरक्षा प्रदान करते हैं। किंतु मायावी रावण उन्हें अपनी माया से छल कर ले जाता है। वह पुष्पक विमान में माता सीता को जबरन बिठाकर ले जा रहा होता है, तभी पक्षीराज जटायु माता सीता की आवाज सुनकर उनका बचाव करने आकाश मार्ग के बीच में आता है, लेकिन रावण उसके पंख काटते हुए उन्हें मार डालता है। वहीं सीता हरण से पहले नाट्य मंचन मे शूर्पणखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटना और फिर बदला लेने पहुंचे शुपर्णखा के भाई खर दूषण का प्रभु श्रीराम द्वारा वध किए जाने का नाट्य मंचन भी दिखाया जाता है।
संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट के निदेशक आशुतोष सिंह असवाल ने बताया कि रामलीला मे सभी महिला किरदारों का अभिनय पुरुष किरदारों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशे से सुधरते युवाओं द्वारा रामलीला का नाट्य मंचन समाज को धर्म के प्रति जागरूक करना है, बताया कि माजरी में 38 सालों बाद भव्य रामलीला का नाट्य मंचन हमारी संस्था के सुधरते युवा कर रहे है, जो सनातन धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
रामलीला के अवसर पर प्रवीन ढौंडियाल, सुरेश चौहान, गोबिंद सिंह, रितिक कोडवाल, सार्थक कुमार, कपिल भार्गव, नंद किशोर, शुभम कुमार, आदित्य भारद्वाज, नितिन जोशी, अंकित देवराडी, सागर वर्मा, अभिनव ईमैनुअल, शुभम राठौर, आजाद प्रजापति, राज चौहान, शशि शेखर पांडे, गौरव खंककरियाल, अमित सिंह, रोहित क्षेत्री, आयुष पयाल, लक्की चौहान,अनुपम डबराल आदि मौजूद रहे।