उतराखंड विद्वत् सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभा की वार्षिक पत्रिका अमृत कुंभ स्मारिका गायत्री विशेषांक 2024 का विमोचन मनभावन पैलेस पटेल नगर देहरादून में हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभाध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगांई ने की मुख्य अतिथि डा मोहन लाल जोशी जी डा राम लखन गैरोला, डा राम भूषण बिजल्वाण 15 संपादकों को सभा द्वारा सम्मानित किया गया उनमें आचार्य सत्य प्रसाद सेमवाल पूर्व अध्यक्ष उदयशंकर भटट पवन शर्मा प्राचार्य भरत राम तिवारी जयप्रकाश गोदियाल जयदेव सुन्दरियाल चंद्रप्रकाश ममगांई हर्ष पति गोदियाल
मंच संचालन आचार्य दिनेश भटट् आचार्य मुकेश पंत आचार्य सुभाष चमोली अदि उपस्थित रहे