18.9 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडमहिलाओं को मंच दे कर बना रहे आत्मनिर्भर : स्मृति लाल

महिलाओं को मंच दे कर बना रहे आत्मनिर्भर : स्मृति लाल

तांशी आर्ट्स में दो दिवासीय लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का हुआ उद्घाटन।

देहरादून। महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ताशी आर्ट्स की ओर से इन्वोक दिवाली लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का उद्घाटन आज तिलक रोड स्थित आर्ट गैलरी में किया गया इस मौके पर दिवाली के त्यौहार को देखते हुए कई तरह के स्टॉल प्रदर्शित किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर मिसेज इंटरनेशनल चांदनी सिंह जमाल, जसवंत मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी गडोतरा , वाइस प्रिंसिपल कंचन सेठ , नव चेतना क्लब की प्रेसिडेंट विभा अग्रवाल व वाइस प्रेसिडेंट वर्षा मांगलिक ने किया। इस मौके पर फैब्रिक में हिमानी मोहन, गीगी वैलनेस में गीगी पाठक, मृगनयनी क्रिएशन बाय मेघा गुप्ता, साइन क्रिएशन बाय नितिका बत्रा, सलवान ह्यूज बाय पीयूष अभि, लीरा बाय अवनीत कौर, थ्रेड्स एंड पेंट्स बाय अंजू गुप्ता, आराध्य डिजाइनर स्टोर बाय रश्मि सिन्हा, अरेशन बाय राधिका गुप्ता, योगवेदा बाय कुणाल मेहता, पहनावा क्रिएशन बाय सुजाता गुप्ता, रजनी कलेक्शन बाय रजनी बेदी, रिवायत बाय नेहा सचदेवा, टपरवेयर बाय नीलू सिंह, विविधा स्टोर बाय अर्चना शर्मा, थ्रेड्स वंडर बाय सुप्रिया आचार्य, एग्रिमस डेकोर बाय अनुपमा नेगी ने अपने अपने उत्पाद प्रदर्शित कीजिए।
इस मौके पर आयोजक समृति लाल ने कहा कि दिवाली एक ऐसा मौका होता है जिसमें हर व्यक्ति जो काम करता है कुछ कमा कर घर जाना चाहता है और हमारा उद्देश्य उन महिलाओं को एक मंच देना है जिनके पास दुकान या शोरूम नहीं है और वह पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना सामान यहां पर आकर प्रदर्शित करती हैं और बेचती हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments