Homeउत्तराखंडऋषिकेश- पशुलोक बैराज से SDRF ने निकाला एक युवती का शव

ऋषिकेश- पशुलोक बैराज से SDRF ने निकाला एक युवती का शव

ऋषिकेश- पशुलोक बैराज से SDRF ने निकाला एक युवती का शव।

आज 02 नवंबर 2024 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती का शव बैराज के चैनल गेट पर फंसा हुआ है जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF ढालवाला टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त शव को निकालकर स्थानीय पुलिस थाना लक्ष्मणझूला को सुपर्द किया गया।

पूर्व में डूबी युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है एवं संबंधित थानों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है।

spot_img

Most Popular

Recent Comments