*उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो० के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने उत्तराखंड के मा०मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत “स्कूल वैन” वाहन चालकों की समस्याओं हेतु मुलाकात की।* सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री को वताया की कोरोना महामारी के चलते पिछले एक वर्ष से स्कूल बंद है जिस कारण स्कूल वैन भी नही चल पा रही है,insurance, टैक्स,फिटनेस ,ऋण,कार मेंटेनेन्स का खर्चा पूर्व की भांति चल रहा है।वर्तमान में दो वक्त की रोजी रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।अगर जल्द ही कोई समाधान नही निकला तो वाहन चालकों की स्थिति और भी खराब होजाएगी।
श्री सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि स्कूल वैन की वर्ष 2021 -2022 तक कि टैक्स,परमिट,फिटनेस की छूट प्रदान की जाए व परिवार के लिए भी दो वक्त की रोजी रोटी की व्यववस्था हेतु आपके स्तर से 5000/-रुपय तक कि हर माह आर्थिक सहायता प्रदान करने का कष्ट करें।