Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी के पुरोला और नौगांव पहुंची संकल्प यात्रा

उत्तरकाशी के पुरोला और नौगांव पहुंची संकल्प यात्रा

-मौके पर लोगों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ

उत्तरकाशी : शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को उत्तरकाशी ज़िले के नौगांव और पुरोला पहुंची। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रहे विभिन्न विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। दोनों स्थानों पर संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।दोनों स्थानों पर आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।

नौगांव में संकल्प यात्रा मुख्य चौराहा टैक्सी स्टैंड और पुरोला में बर्फ़ियालाल जुवांठा स्मारक में यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत सरकार की विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना की जानकारी दी गई | एवं अन्य विभाग विभाग द्वारा आयुष्मान योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम मुद्रा लोन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि की जानकारी उपस्थित विभिन्न विभागों द्वारा दी गई। दोनों स्थानों पर विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई l
पुरोला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देव आनंद एसडीएम पुरोला रहे। श्री सतपाल राणा, मैनेजर एसबीआई, श्री नरेंद्र सिंह नेगी मैनेजर पीएनबी, श्री हर्षवर्धन सिंह रावत अधिशासी अभियंता पुरोला, श्री शैलेंद्र सिंह रावत प्रबंधक गैस सर्विस पुरोला, श्री दीपक नौटियाल जल संस्थान पुरोला एवं स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कट आउट के साथ लोग यादगार के तौर पर तस्वीर भी ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments