11.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडसीआई टी यू से जुडे़ स्कीम वर्करों ने जिलाधिकारी के माध्यम से...

सीआई टी यू से जुडे़ स्कीम वर्करों ने जिलाधिकारी के माध्यम से क्षेत्रीय सांसदों को ज्ञापन प्रेषित किया





अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत आज आई सी डी एस,एन एच एम और मिड डे मील ,क्रेच कर्मियों के लिये न्यूनतम वेतन ,सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय वितमंत्री को पत्र लिखने तथा संसद में उपरोक्त मांगों पर आवाज उठाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा उनसे उक्त मांगों को सांसद टिहरी क्षेत्र को प्रेषित करने का अनुरोध किया ।

ज्ञापन में देश में स्वस्थ और शिक्षित ,स्वस्थ , खुशहाल और आत्मनिर्भर भारत के वायदे के साथ ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

ज्ञापन में बच्चों और माताओं के पोषण और स्वास्थ्य के लिये आईसीडीएस ,एन एच एम और मिड डे मिल योजना अब पीएम पोषण योजना जैसी योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं लेकिन गत बर्ष अप्रर्याप्त बजट के अभाव में उक्त सभी योजनाएं अधर में.हैं, इन योजनाओं में कार्यरत कामगारों को न्यूनतम मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है ,साथ ही सेवानिवृति के बाद पेंशन योजना क लाभ नहीं मिल रहा है ।

ज्ञापन में निम्नानुसार मांग की गई

(1) आईसीडीएस ,एन एच एम और एमडीएम योजना के लिये पर्याप्त बजट और फ्रन्टलाईन वर्कस के लिये न्यूनतम वेतन , ग्रेज्युटी , पेंशन की व्यवस्था हो ।न्यूनतम वेतन 26,000 रूपये । बेहतर काम करने स्थिति प्रदान किया जाऐ ।

(2)देश के बच्चों एवं महिलाओं. के पोषण हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों ,विधालय की रसोई एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों मूलभूत सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु बजट उपलब्ध कराऐं ।

(3) सकल घरेलू उत्पाद का 6%देश की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत आंवटित किया जाऐ ।(4) यूनियन के नेताओं पर पुलिस कार्यवाही वापसी ली जा जाऐ ।

(5) नई शिक्षा नीति -2020,पोषण ट्रेकर एप ,डिजिटल हेल्थ मिशन के चारों लेबर कोड निरस्त किये जाऐ ।

इस अवसर पर अंगनव्सडी केंद्रों में शीत कालीन अवकाश देने की भी मांग की गयी ।

जिलाधिकारी महोदया ने स्कीम वर्कर के प्रतिनिधिमण्डल को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

प्रतिनिधिमण्डल में

चित्रकला (आंगनबाड़ी प्रदेश महामन्त्री),शिवादुबे (प्रदेश अध्यक्ष आशा यूनियन ),मोनिका(महामंत्री भोजन माता यूनियन)के अलावा लक्ष्मी पंत ,मीना वर्मा ,ज्योतिका पाण्डेय , भीष्ण राणा , आरती , सुनिता , शकुंतला कुल्हान ,बबीता ,रजनी ,अकी ,आशा गुरूंग ,,स्मृति डंगवाल ,कलावती चन्दोला ,सुनीता चौहान , लोकेश ,,सरिता देवी , कमला,मीना नेगी , सीमा ,कल्पेश्वरी निर्मला ,संगीता ,फुलमा ,अनिता ,संगीता सीआईटीयू के उपाध्यक्ष एस एस नेगी ,भगवन्त पयाल , कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल आदि प्रमुख थे ।

 

 

 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments