देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित डीडी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। आधुनिक युग की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए छात्र-छात्राओं ने बहुत ही शानदार प्रोजेक्ट्स बनाकर पेश किया। बच्चों ने वाॅटर साइकिलिंग, हाईड्रॉलिक ब्रिज, लिफ्ट, फोटो सिंथिसिस, वाॅटर डिस्पेंसर, रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग, थर्मल पाॅवर प्लांट, सैटेलाइट, वाॅटर प्यूरीफायर, सोलर सिस्टम सहित सैकड़ों प्रोजेक्ट्स बनाकर अपने हुनर को दर्शाया। साइंस एग्जिबिशन में विजिटर्स ने बच्चों द्वारा बनाए गए अद्भुत प्रोजेक्ट्स को देखकर उनकी खूब सराहना की। बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट्स के जरिए ये बताने की कोशिश की कि सौर ऊर्जा के द्वारा बिजली की खपत को कैसे कम किया जा सकता है। उन्होंने रेन वाॅटर हार्वेटिंग जैसे प्रोजेक्ट से जल संचयन को समझाया। उन्होंने ये बताया कि बारिश का पानी बहकर व्यर्थ होने से पहले कैसे संचित करें। बच्चों ने सैटेलाइट के जरिए हमारे जीवन में काम आने वाले महत्वपूर्ण पहलू को समझाने की कोशिश की। कार्यक्रम का शुभारंभ डीडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैंन जितेंद्र सिंह यादव ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र-छात्राएं साइंस के साथ-साथ कई दूसरे सब्जेक्ट्स में भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने साइंस एग्जिबिशन की तारीफ की और स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर डीडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विनीता तोमर, हेमा पंत, दीप्ति बिष्ट, नेहा यादव, जयति गोपाल राना, साक्षी यादव, नलिनी थापा, नेहा शर्मा, शिप्रा सेन, दुर्गेश शर्मा, प्रेरणा सिंह, प्रेरणा दूदराज, शकुन थापा, संगीता कौर, ख्याति कक्कड़, निष्ठा लिंबू, संगीता कुमारी, चेताली भट्टाचार्य, वर्षा, प्रतीक्षा, प्रियंका सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।