Homeउत्तराखंडपशुलोक बैराज से एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने किया एक शव बरामद

पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने किया एक शव बरामद

दिनाँक 30 जुलाई 2022 को थाना लक्ष्मणझूला से पोस्ट ढालवाला में व्यवस्थापित SDRF टीम के इंचार्ज निरीक्षक श्री कविंद्र सजवाण को अवगत कराया गया कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक कविंद्र सजवाण के दिशानिर्देशन में एस डी आर एफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

 

SDRF रेस्क्यू टीम के दक्ष डाइवर रमेश भट्ट व सुमित तोमर रोप के सहारे बैराज जलाशय में उतरे, शव बैराज के चेनल पर फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद टीम द्वारा बाहर निकाला गया।

 

बरामद किया गया शव किसी अज्ञात ब्यक्ति का है, जोकि 20 से 25 दिन पुराना है , जिसकी उम्र लगभग 50 से 60 है। शव को टीम द्वारा निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया। संबंधित थाने द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

 

रेस्क्यू टीम का विवरण:-

एस आई सचिन रावत

ओमप्रकाश

सुमित नेगी

पंकज सिंह

सुमित तोमर

जितेंद्र चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments