उत्तराखंड में बादल फटने की घटना के बाद से हुई तबाही के बाद से ही एसडीआरएफ का राहत एवं बचाव कार्य निरन्तर जारी है। आपदा के सात दिनों बाद भी SDRF की टीम लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन के माध्यम से लापता हुए लोगों की तलाश में हर सम्भव प्रयास कर रही है। SDRF की फ्लड टीम, डॉग टीम व डीप डाइवर्स द्वारा गहनता से हर सम्भावित स्थान पर सर्चिंग की जा रही है।
आज दिनाँक 26 अगस्त 2022 को जहां एक ओर आपदा प्रभावित गवाड़ गांव से तीन किलोमीटर नीचे सरोटी गाँव मे SDRF टीम द्वारा एक मानव अंग (पांव) बरामद किया गया है । वहीं दूसरी ओर छिद्दरवाला क्षेत्र से एक महिला का शव बरामद किया गया है।
प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के दृष्टिगत, श्री मणिकांत मिश्रा,सेनानायक SDRF द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में व्यवस्थापित समस्त पोस्टों को अलर्ट पर रखा गया है। सभी पोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि हर छोटी बड़ी घटना पर त्वरित रिस्पांस देना सुनिश्चित करें व समस्त आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ साथ सेटॅलाइट फ़ोन अवश्य ले जायें ताकि संचार से अनाछादित क्षेत्रों में भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू टीमों से सम्पर्क करने में बाधा उतपन्न न हो व समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सके।
*दिनाँक 26.08.2022*
*विगत 24 घंटो मे SDRF टीम द्वारा किये गये कार्यों का विवरण।*
1. SDRF वाहिनी मुख्यालय से डॉग स्क्वाड टीम द्वारा पुनः मालदेवता क्षेत्र में सर्चिंग की गई।
2. SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सरखेत में सर्चिंग की जा रही है।
3. जनपद उत्तरकाशी- SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई की हेलगु गार्ड के पास गंगोत्री मार्ग पर मलबा आने से कुछ व्यक्ति वाहन सहित फंसे हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
4. पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में एक शव दिखाई देने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की गई।
5. पोस्ट ढालवाला से SDRF डीप डाइविंग/फ्लड टीम द्वारा पुनः मालदेवता क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।
6. SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा ग्वाड क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है, सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा ग्राम सरोटि से मानव अंग (पांव )बरामद किया गया है।
7. जनपद उत्तरकाशी के नौगाँव के पास SDRF टीम द्वारा पूर्व में डूबे हुए व्यक्ति की सर्चिंग जारी है।
8. जनपद हरिद्वार के लक्सर भोगपुर क्षेत्र मे पूर्व में डूबे हुए व्यक्ति की SDRF टीम द्वारा सर्चिंग जारी है।
9. जनपद उधमसिंहनगर, किच्छा में एक बच्चे की गोला नदी में डूबने की सूचना पर टीम द्वारा सर्चिंग की गई।
9. डोईवाला नदी में 03 शव दिखाई देने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग के दौरान 01 शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
10. SDRF द्वारा जनपद टिहरी में आयोजित मॉक ड्रिल में NDRF, CISF, ITBP एवं जिला प्रशासन की अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रुप से प्रतिभाग किया गया।
11. एस डी आर एफ टीम कपकोट द्वारा पुलिस लाइन बागेश्वर में सी एस एस आर उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया । उपकरणों को इस्तेमाल करने के तरीकों व रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई।