13.2 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024


Homeउत्तराखंडसेलाकुई : फार्मा कंपनी में लगी आग 9 लोग झुलसे,ग्राफिक एरा हॉस्पिटल...

सेलाकुई : फार्मा कंपनी में लगी आग 9 लोग झुलसे,ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में कराया भर्ती





विकासनगर

सेलाकुई फार्मा कंपनी में लगी आग 9 लोग झुलसे,ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में कराया भर्ती

विकासनगर : सेलाकुई में सिलेंडर लीक होने के कारण फार्मा सिटी में हैवा फार्मा नामक कंपनी में आग लग गई,जिस कारण करीब 9 लोग झुलस गए,जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ग्राफिक एरा में भर्ती कराया गया,
बताया जा रहा है कि एलपीजी का प्यूरीफिकेशन एंड चेंजर सेक्शन, मनी फोर्ड सिस्टम गैस सप्लाई के एक साथ कनेक्शन होते है उसमें आग लग गई, सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन व अग्निशमन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया वहीं अग्निशमन प्रभारी का कहना है कि गैस लीकेज के कारण आग लगी है,फिलहाल आग लगने के नुकसान की जांच की जा रही है।





spot_img

Most Popular

Recent Comments