केंट विधानसभा के GMS मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला में माननीय विधायक सविता कपूर ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के मूलमंत्र के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज मे भ्रूणहत्या का सफाया कर आज महिलाओ को उचित स्थान दिया. इतना ही नहीं 10 करोड़ गरीब बहनो को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देकर उनका जीवन स्तर बढ़ाने का काम किया. नारी वंदन अधिनियम कानून संसद में पास कराकर 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया. लाभार्थी संपर्क अभियान के टिहरी लोकसभा के सह संयोजक भाजपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने बताया कि टिहरी लोकसभा के 53 मंडलों में से 14 मंडलों की कार्यशाला सम्पंन हो चुकी हैं. चौहान ने बताया कि टिहरी लोकसभा में मोदी सरकार के माध्यम से पिछले 10 वर्षों में 1 लाख 85 हज़ार 804 लोगों को लाभ मिला है. मंडल की कार्यशाला में 50 से अधिक मंडल स्तर से ऊपर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. जो मंडल के 73 बूथ पर टोली बनाकर लाभार्थियों से उनके घर जाकर मोदी जी का संदेश पत्र देगे. मंडल की कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे. मंडल महामंत्री शेखर नोटियाल. लाभार्थी संपर्क अभियान संयोजक मनोज शर्मा. मीनाक्षी मौर्य. अर्चना आनंद. शारदा गुप्ता. अमिता सिह. मुक्ता सिह. मीनाक्षी गोदियाल विनोद तोमर. संजीव सिंहल. अभिषेक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.