22.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडप्रशासनिक सेवाओं में देश सेवा के प्रति समर्पण का अभाव पर गोष्ठी...

प्रशासनिक सेवाओं में देश सेवा के प्रति समर्पण का अभाव पर गोष्ठी आयोजित





संयुक्त राष्ट्र लोकसेवा दिवस पर संयुक्त नागरिक संगठन के तत्वावधान मे आयोजित *वैचारिक गोष्ठी* मे दून की अनेक सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने मंतव्य व्यक्त करते हुए कहा की आजादी के बाद लोक सेवकों का रवैया अंग्रेजी शासको जैसा ही दिखायी देता है।ये वर्ग खुद को आमजन की अपेक्षा राजनैतिक दलो के प्रति अधिक उत्तरदायी समझने लगे है जबकी इनको संवैधानिक अधिकारो और कर्तव्यो के साथ सामाज के पीड़ित नागरिकों के प्रति भी अपने को जनसेवक के रूप मे प्रस्तुत करना चाहिए।कुछ वकताओ का मानना था कि ये नियुक्ति प्रशिक्षण अनुशासनात्मक क्षेत्रों मे पूर्णत: केन्द्र के अधीन है जबकि राज्य सरकारों का, जहा ये कार्यरत होते है, इन पर कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए इस व्यवस्था मे बदलाव जरूरी है।कुछ विचार थे की जनप्रतिनिधियो द्वारा लोकसेवकों की कार्यप्रणाली में अनावश्यक दख़लंदाज़ी भी इनको कई बार पूर्ण समर्पण से कार्य करने मे बाधा उत्पन्न करती है परन्तु जनता से विनम्रतापूर्वक व्यवहार भारतीय जनमानस की अपेक्षा है।जैसा की प्रधानमंत्री ने भी अपने को जनसेवक और चौकीदार के रूप मे प्रस्तुत कियाहै। गोष्ठीकेभागीदारोमेडॉ.एसफारूख,ज्योतिषघिलडियाल,रविसिंहनेगी,गुलिसताखानम,इंदुनौडियल,सुशील त्यागी,सेवा सिंह मठारू, जितेन्द्रडडोना,आशाटमटा,डा.सुनीलबत्रा,सत्यप्रकाशचौहान,ब्रि.केजीबहल,दिनेशभण्डारी,उच्चन्यायालयकेअधिवक्ताबीपीनौटियाल,वीपीडंगवाल,गजेन्द्रसिंहरमोला,सुशील सैनी,सुनीलशाह,जितेन्द्र रघुवंशी, विभिन्न संगठनो के जागरूक प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान उत्तराखंड मे कार्यरत अपर मुख्य सचिव राधारतूडी,जिलाधिकारीआशीषश्रीवास्तव,जिलाधिकारीएनरविशंकरअपरसचिवसुमनवलदिया,अपरमेलाधिकारीहरबीरसिहंकेद्वारासमर्पण,ईमानदारी,नैतिकताा,जनहित की भावना से अपने कर्तव्यो के निर्वहन तथा समाज मे व्याप्त लोकप्रिय छवि की प्रशंसा करते हुए इनका अभिनंदन किया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments