देहरादून। वीरभूमि फाउंडेशन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के दस्ते पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सीमा पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद विभूति ढौंडियाल समेत अन्य शहीद सैनिको के सम्मान में शहीद द्वार बनाने की मांग की है। इसे लेकर वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर सुनील उनियाल गामा से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया।
वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि उत्तराखंड एक सैनिक बहुल्य छेत्र है। यहां पर तमाम सैनिक देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। डेढ़ साल पहले ही देहरादून के दो अफसर चित्रेश बिष्ट और विभूति ढौंडियाल ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी।
इसी तरह कारगिल युद्ध में देश पर जान न्योछावर कर शहीद देवेंद्र प्रसाद बडोला जी समेत अन्य जांबाज शहीद सैनिकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश इन शहीद सैनिकों का बलिदान हमेशा याद रखेगा। राजेश रावत ने कहा कि ऐसे में उनकी मेयर सुनील उनियाल गामा से मांग है कि नगर निगम की ओर से इन शहीदों की याद में उनके क्षेत्र में शहीद द्वार बनाए जाएं। साथ ही उनके घरों को जाने वाली सड़कों के नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जाए। मेयर सुनील उनियाल गामा से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पार्षद शुभम नेगी धीरज बिष्ट सचिन कुमार हरीश कुमार रंजीत भंडारी विपिन रेनवाल अतुल बिष्ट अनिल डबराल चंदा उनियाल गणेश करण दत्ता योगेंद्र नेगी पंकज रावत संजीव वर्मा दीपक अग्रवाल आदि शामिल रहे।