Homeउत्तराखंडशिवसेना उत्तराखंड ने शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव...

शिवसेना उत्तराखंड ने शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरे का जन्मदिवस दिवस मनाया

शिवसेना उत्तराखंड द्वारा शिवसेना पक्ष प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय उद्धव साहेब ठाकरे ६३ व जन्मदिवस दिवस धूमधाम से मनाया गया। आज दोपहर शिव सेना मुख्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवं नन्हे मुन्ने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर पक्षप्रमुख जी के जन्मदिवस पर केक काटकर शुभकामनाएं दी छोटे छोटे बच्चों ने उद्धव साहिब हैप्पी बर्थडे का गीत गाया उसके उपरांत बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर शिव सेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज सभी शिवसैनिकों के लिए बड़ा दिन है क्योंकि आज हमारे पक्ष प्रमुख एवं सभी शिवसैनिकों के दिलों में राज करने वाले उद्धव साहिब का जन्मदिन है। महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश मे शिवसैनिक आपकी प्रेरणा से सामाजिक एवं जनहित कार्य रहते हैं। गौरव कुमार ने उद्धव जी की दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर शिव सेना उपप्रमुख पंकज तायल, विकास मल्होत्रा, शिवम् गोयल, रोहित बेदी, रवीश नेगी, अमित डिमरी , जितेंद्र निर्वाल, मनमोहन साहनी, अक्षय महेंद्रू, विकास सिंह, सुरेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments