Homeउत्तराखंडश्री जंगम शिवालय ने गुरु अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर...

श्री जंगम शिवालय ने गुरु अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर लगाई शीतल जल की छबील

श्री जंगम शिवालय एवं टपकेश्वर महादेव मन्दिर द्वारा हक – सच की आवाज़ उठाने वाले, शहीदों के सरताज, शांति के पुंज, 30 रागों मे बाणी उच्चारण करने वाले साहिब श्री गुरु अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर पलटन बाजार मन्दिर मे शीतल मीठे जल की छबील लगा कर तपती धूप में राहगीरों को पीला कर प्यास बुझाई l

इस अवसर पर महंत श्री 108 कृष्णा गीरी जी के सानिध्य में दिगंबर रवि गिरी जी, रजत, रमन,बंटी धीमान, एवं शिव भक्तों द्वारा शीतल मीठे जल की छबील लगाई l जल पिलाने की सेवा मुख्यरूप से गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया का परिवार, अंगद सिंह आहलुवालिया, श्रीप्रीत कौर, सिमरनप्रीत कौर, रजत, चिन्मय, नमन, अभिषेक गुप्ता आदि शामिल थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments