गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब, नेहरू कालोनी के तत्वावधान में श्री गुरु नानक देव जी का 552वां पावन प्रकाश पुरव श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया l
प्रात: नितनेम एवं श्री सुखमनी साहिब के पाठ के पश्चात हुज़ूरी रागी भाई अमरप्रीत सिंह ने शब्द ” प्रगट भई सगले जुग अंदर गुरु नानक की बढ़ियाई ” भाई जसप्रीत सिंह फ़तेह गढ़ वालों ने शब्द “सतगुर नानक प्रगटिया मिटी धुंद जग चानन होया “भाई सतनाम सिंह, पोंटा साहिब वालों ने शब्द “इक शब्द मेरे प्राण वस्त है, बहुड जन्म न आवाँ “शब्द का गायन कर संगत को निहाल किया l
अरदास के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l मंच का संचालन महासचिव स. रणजीत सिंह ने किया l इस अवसर पर अरविन्द सिंह रतरा, स. अमरजीत सिंह, बलदीप सिंह, गुरचरण सिंह, चरणजीत सिंह, गगन साहनी, सुखविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, जसबीर सिंह, सेवा सिंह मठारु किरण कौर,इंदरजीत कौर बलवंत कौर, अमन दीप सिंह आदि उपस्थित थे l