कांग्रेसी षड्यंत्र की आशंका जताई, युवा आंदोलन के पीछे कांग्रेस की राजनीतिक साजिश: विधायक विनोद चमोली
देहरादून, 26 सितंबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक श्री विनोद चमोली ने युवा आंदोलन के पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र होने का गंभीर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में लगाए जा रहे नारे सीधे तौर पर राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा बार-बार लगाए गए नारे हैं। खासकर कश्मीर घाटी से शुरू हुए देशविरोधी नारे युवाओं के बीच सैन्य भूमि पर लगना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।
मीडिया से बातचीत में चमोली ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच चल रही है, जिसका परिणाम सभी का इंतजार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा और सरकार को सीबीआई जांच या किसी भी अन्य जांच में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनकी असली चिंता प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़ी भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया में विलंब को लेकर है। उनका कहना है कि सीबीआई जांच के कारण भर्ती प्रक्रिया कई वर्षों तक ठप रह सकती है, जिससे युवाओं का मूल्यवान समय और उनका भविष्य प्रभावित होगा।
विधायक चमोली ने युवाओं से अपील की कि वे सरकार पर विश्वास बनाए रखें। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई हुई है, गिरफ्तारियां भी हुई हैं और न्यायिक जांच की घोषणा की गई है। अब एक महीने का समय दिया गया है ताकि सच सामने आ सके, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह के नारे आंदोलन में लगाए जा रहे हैं, वे कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हैं। “पेपर चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे राहुल गांधी ने अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री पर लगाए हैं, वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेता हरक सिंह रावत ने भी इस नारे का समर्थन किया है। कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियां इस आंदोलन का राजनीतिकरण कर रही हैं।
चमोली ने यूकेडी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एमसीपी) को भी इस आंदोलन में शामिल कर खतरनाक बताया। उनका कहना था कि कश्मीर के आतंकवाद और जेएनयू जैसे संस्थानों में देशविरोधी नारे लगाने वाली एमसीपी का उत्तराखंड में सक्रिय होना चिंता का विषय है। देवभूमि और वीर भूमि के रूप में पहचाने जाने वाले उत्तराखंड में ऐसे देशविरोधी नारे किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं।