*चैत्र नवरात्रिविशेष पूजा अनुष्ठान, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून* माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आयोजित विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में आज तृतीय दिवस प्रातः काल की विशेष पूजा अर्चना और आरती के बाद श्री शतचंडी पूजा अनुष्ठान हरिद्वार से पधारे विद्वानों द्वारा किया गया आज श्री दुर्गा सप्तशती के 15 पाठ किए गए दिन में मां की हर बात निराली है…… शेर पर सवार होके आजा शेरों वालिए…… मां मुरादे पूरी कर दे हलुआ बाटूंगी……. चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…. जैसे सुमधुर भजनों से वातावरण और भी भक्तिमय और शक्तिमय हो गया, सांयकाल में मां वैष्णो देवीजी का विशेष श्रृंगार और आरती होगी, आज के कार्यक्रम में आचार्य डा0 बिपिन जोशी, आचार्य जगदीश चन्द्र खंडूरी, आचार्य ईश्वर दत्त उपाध्याय, आचार्य मनोज कोठियाल, शास्त्री अजय कोठियाल, शास्त्री सूरज सेमवाल, पंडित गणेश बिजलवांन, अरविंद बडोनी, सन्तोष ढोढ़ीयाल आदि का विशेष सहयोग रहा।