विशेष गुरु पूर्णिमा महोत्सव द्वितीय दिवस श्री ग्राम धोलास में आयोजित विशेष गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुवात आज प्रातः काल विशेष ध्यान, योग साधना शिविर के साथ हुई धोलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने ध्यान और साधना की बारीकियां उपास्थित साधकों को समझाई फिर श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर, बाला सुंदरी मंदिर धोलास और प्राचीन शिव मंदिर धोलास में बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया औषधीय,फल और फूल प्रजाति के पेड़ लगाए गए, विगत सालों में लगाए गए पेड़ों की देख भाल की गई, स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरीत की गई गुरु पूर्णिमा का महत्व समझाते हुए आचार्य बिपिन जोशी ने सेवा को परम धर्म बताते हुवे अपनी क्षमता के अनुसार समाज की सेवा का आहवान किया साथ ही भोजन जिसे भूख हो उसे और वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों को देने का आहवान किया, श्रावण मास के लिए श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों के लिए निःशुल्क गंगाजल और पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है आचार्य बिपिन जोशी ने बताया आज पवित्र गंगाजल धोलेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच गया है आज के कार्यक्रम में गीता जोशी, राम सिंह बिष्ट, खुशहाल सिंह बिष्ट, तिरलोक सिंह रावत, पंडित कमल जोशी, पंडित संजय जोशी, एडबोकेट तनुज जोशी,योग शिक्षक विनय कुमार, सुन्दर सिंह धीमान आदि का विशेष सहयोग रहा।