19.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडगुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में 6 अगस्त को होगा विशेष कथा...

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में 6 अगस्त को होगा विशेष कथा – कीर्तन दरबार

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास अधीनस्थ प्रबंधक कमेटी गु. श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, दे. दून.के तत्ववाधान में एवं शरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दरबार श्री अमृतसर के सहयोग द्वारा विशेष कथा – कीर्तन दरबार का आयोजन 6 अगस्त को प्रात: 4.0 बजे से दोपहर 3.0 बजे तक किया जायेगा l

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सभा के महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस भव्य कथा – कीर्तन दरबार में प्रसिद्ध हजुरी रागी जत्थे दरबार श्री अमृतसर के भाई जगतार सिंह जी राजपुरा, भाई साहिब सिंह जी एवं भाई कुलदीप सिंह जी संगत को निहाल करेंगे तथा हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी गुरमत विचारों द्वारा संगत को निहाल करेंगे l गुलजार सिंह , ज्ञानी शमशेर सिंह हैंड जी ग्रंथी एवं समस्त प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनके कैबिनेट का सिख विवाह आनंद कारज का रजिस्ट्रेशन आनंद मैरिज एक्ट के तहत करने के फैसले का धन्यवाद एवं स्वागत किया।

ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से शरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ऐडवोकेट स. गुरविंदर सिंह जी धामी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान स. मनजीत सिंह जी के, एवं स. परमजीत सिंह जी सरना संगत को गुरमत विचारों द्वारा निहाल करेंगे l

इस अवसर पर देविंदर सिंह भसीन ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैँ एवं संगत बढ़ – चढ़ कर हाजरी भरकर गुरु महाराज की खुशियाँ प्राप्त करें l सेवा सिंह मठारु ने कहा कि कार्यक्रम के पश्चात गुरु का अतुट लंगर बरतेगा l

गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स. गुरबख्श सिंह ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ के कारण प्रभावितों को सहयोग के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं देहरादून स्थित सभी गुरूद्वारे एवं संस्थाएं राहत सामग्री अतिशीघ्र भेजेंगी l उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले. जनरल स. गुरमीत सिंह जी भी गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने गु. साहिब पहुंचेंगे l

प्रेस वार्ता में प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, ज्ञानी शमशेर सिंह जी,देविंदर सिंह भसीन, सेवा सिंह मठारु,सुरजीत सिंह,राजिंदर सिंह राजा,अरविन्दर सिंह,दलबीर सिंह कलेर, मोहिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, मक्खन सिंह,परनीत सिंह आदि उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments