17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडस्पोर्ट्स न्यूज़ ग्रुप ने सोशल मिडिया साधक है बाधक विषय पर ऑनलाइन...

स्पोर्ट्स न्यूज़ ग्रुप ने सोशल मिडिया साधक है बाधक विषय पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया





सेमिनार से पूर्व बेसबॉल संघ से बृजेन्द्र राना ने शांति पाठ पढ़कर स्व मिल्खा सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्राथना की !
स्पोर्ट्स न्यूज़ ग्रुप के 5 साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए संयुक्त निदेशक खेल पूर्व अंतराष्ट्रीय बॉक्सर धमेंद्र भट्ट ने कहा कि सकरात्मकत्ता के साथ सोशल मीडिया का प्रयोग लाभकारी है, इससे सूचनाओं के आदान प्रदान में कम समय लगता है ! यति स्केट्स से राष्ट्रीय प्रशिक्षक अरविंद गुप्ता ने सोशल मीडिया को सावधानी के साथ प्रयोग करने पर साधक करार दिया वहीं वरिष्ठ पत्रकार सेवा सिंह मठारू ने आज के समय इसके बिना रहना मुश्किल बताया ! एथलिटिक्स संघ के सचिव के जे एस कलसी ने कहा कि वे अपने संघ की हर गतिविधि को आज इसी माध्यम से बच्चों अभिभावकों एवं खेल प्रशिक्षकों को भेजते है और लगभग 2500 लोग इससे हमसे जुड़े हैं ! दोर्णाचार्य पुरष्कार से संमानित राष्ट्रीय कोच अनूप बिष्ट ने कोविड काल के दौरान इसे सूचनाओं को भेजने का सफल हथियार बताया !
भारतीय स्कूली फुटबॉल टीम के चयन कर्ता देवेंद्र बिष्ट ने कहा आज सोशल मीडिया के माध्य्म से हम नई नई तकनीक से रूबरू हो रहे है और भारतवर्ष जैसे विकासशील देश के लिये यह काफी सार्थक है वहीं मास्टर्स गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड के सचिव दिनेश कुमार ने अंतराष्ट्रीय खेल हस्तियों से मिलने व उनके खेल कौशल को जानने में सोशल मीडिया को मददगार बताया !
पैरा ओलम्पिक संघ उत्तराखंड के सचिव प्रेमकुमार ने पहाड़ी परिवेश के इस राज्य के विशेष खिलाड़ियों के लिये वरदान बताते हुए कहा कि इस माध्यम से हम उत्तराखंड के गाड़ गद्देरो के पास बसे गाँव तक भी सूचना आसानी से भेज देते हैं !
बेसबॉल संघ से बृजेन्द्र राणा ने इसे समय की जरूरत बताया ! देवभूमि मास्टर्स ग्रुप के मनीष भट्ट ने तकनीकी रूप से इसके उपयोग और दुरुपयोग पर प्रकाश डाला ! भारतीय पिक्कल बॉल संघ के सचिव अमित कुमार ने सोशल मीडिया को खेलों के क्षेत्र में साधक बोलते हुए इससे लाभ लेने का पक्ष रखा !
सेमिनार का संचालन करते हुए डी एम लखेड़ा ने कहा सोशल मीडिया हमारे मूल्यवान समय को ना खाएं इसलिये इसका कम प्रयोग होना चाहिये और सोशल मीडिया में पोस्ट की गई जानकारी पुख्ता होनी जरूरी है !अन्य वक्ताओं में उपकीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ,बॉक्सीग कोच ललित ने भी अपने विचार रखे , चर्चा का समापन वरिष्ट पत्रकार सेवा सिंह के आभार के साथ संपन्न हुआ





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments