विद्यार्थी विज्ञान मंथन का राज्य स्तरीय मेगा शिविर डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग में आयोजित किया गया जिसमे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रतिभाग किया है।
देहरादून डिफेंस कॉलोनी स्थित डी०ए०वी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने प्रतिभाग किया।
राज्य स्तरीय शिविर में प्रथम स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्रों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
विद्यार्थी विज्ञान ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन की शुरूआत का मूल उद्देश्य भारतीय विज्ञान के महत्व और उसके मूलभूत सैद्धांतिक मूल्यों को व हमारे वैज्ञानिक सोच को आधारभूत बनाकर नन्हें वैज्ञानिकों की खोज की बड़ी परिकल्पना है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए उनकी सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों को विज्ञान के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है और वे विज्ञान को जान पाते हैं।
उन्होंने कहा की विज्ञान के क्षेत्र में राज्य सरकार बच्चो को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क),(यूसैक) हो या यूकॉस्ट हो उसके माध्यम से जोड़ रही है। बच्चो को विज्ञान में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा की भारत के वैज्ञानिक उन्नत बुद्धिमता से परिपूर्ण हैं जिस प्रकार हमने कोविड के टीके की खोज और उसके वितरण का मैनेजमेंट के अलावा आपदा से मुकाबला किया है ये विज्ञान का ही परिणाम है ।
विज्ञान व प्रौद्योगिकी की शिक्षा बहुत जरूरी है। कोई भी देश इसके बिना विकास की राह पर नहीं चल सकता। विश्व के सभी विकसित देशों का मुख्य आधार वहां की विज्ञान व प्रौद्योगिकी है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विज्ञान भारती प्रोफेसर के०डी पुरोहित, डायरेक्टर आई ०आई ०आर ०एस डा आरपी सिंह, डायरेक्टर युसर्क अनीता रावत, जोनल निदेशक (ROCBSE) रणवीर सिंह, संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड जे०एल शर्मा, सचिव विज्ञान भारती प्रोफेसर हेमवंती नंदन, वॉइस प्रधानाचार्य मीनाक्षी सहोदया , प्रधानाचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल शालिनी समादिया आदि मौजूद रहे।