8.2 C
Dehradun
Tuesday, December 17, 2024


Homeउत्तराखंडबढ़ती रसोई गैस के दामों में की बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश...

बढ़ती रसोई गैस के दामों में की बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस ने सड़क पर चूल्हे पर रोटी बनाई





देहरादून ।आज केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार द्वारा गरीब व आम जनमानस के ऊपर महँगाई की मार के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस ने अनूठे तरीके से सड़क पर चूल्हे जलाकर रोटी सेकी। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सार्वजनिक सभाओ में कहते है के महिलाओं को स्वालंभी बनाने की बात करते है गरीब तबके के हितों की बात करते है और वही दूसरी तरफ महँगाई की मार उन सब पर कर रहे है 2014 रसोई गैस 410रुपये होती थी मगर आज गैस सिलेंडर 1122 के पर हो गया है ,कॉमार्सियल सिलेंडर पर 350 रुपया का भार भी जनता पर पड़ना है ।पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ऐसे में और महँगाई की मार को कैसे झेलेगा आम जनमानस। होली से ठीक पूर्व रसोई गैस के दाम बढ़ा कराकर केंद्र सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग को होली को खराब कर दिया है। बेरोजगारी दर आज बहुत बढ़ चुकी है राज्य में भाजपा के नेता ही पेपर लीक कराकर युवाओं के साथ छल कर रहे है प्रदेश का युवा आज सड़क पर उतर कर अपने हक रोजगार की मांग करता है तो प्रदेश के मुखिया उन पर लाठी भांजने का काम कर रहे है। प्रधानमंत्री जी व राज्य के मुखिया झुटे वादों का झांसा देकर जनता को बहला फुसलाने का काम कर रहे है मगर जनता इनका चेहरा जान चुकी है जो लाठियां युवाओं पर भांजी है उसका जवाब भाजपा को 2024 के चुनाव में युवा, महिलाये, गरीब तबके के व्यक्ति देने वाला है। यह सरकार महिला विरोधी, युवा विरोधी, महँगाई को बढ़ाने वाली, रोजगार न देने वाली है व अपने पूँजीपति मित्रों की तिजोरी को भरने का काम कर रही है । प्रदर्शनकारियों में आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, उर्मिला थापा पार्षद, चंद्रकला नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, सविता सोनकर पार्षद, रेखा ढिंगरा, कविता याहूर, रामप्यारी, शांति रावत, शशिबाला कनोजिया, गायत्री, गुड्डी देवी, संगीता, जस्सी, निर्मला आदि मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments