सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की तमाम आँगनबाड़ी वर्कर्स व आशाओं के सम्मान में नगरनिगम देहरादून के पार्षद विनय रावत और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नवीन ठाकुर ने कोरोना काल में साहसिक सेवाएं देने के लिये आर्केडिया, इस्ट होपटाउन, अंबीवला, मोतीपुर, शुक्लापुर, परवल आदि इलाकों की 65 आँगनबाड़ी वर्कर्स व आशाओं को मेडिकल किट भेंट कर सम्मानित किया नवीन ठाकुर एवँ विनय रावत पार्षद ने सम्मानित महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की कोरोना काल में जिस तरह की कुशलता का परिचय हमारी इन माताओं बहनों ने दिया है वह बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा सही मायनों में क्षेत्र की गली मोहल्लों में घूमकर कोरोना काल की जटिल परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने वाली आँगनबाड़ी वर्कर्स व आशाएं ही फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं हमें इनका सम्मान करना चाहिये इनका मनोबल बढ़ाना चाहिये साथ ही उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य की कई योजनाएं आँगनबाड़ी व आशाओं के बूते ही कामयाब हैं। वहीं नगरनिगम पार्षद विनय रावत ने कहा की उन्होंने क्षेत्र की आँगनबाड़ी वर्कर्स व आशाओं को हर परिस्थितियों में क्षेत्र में काम करते देखा है उनका काम करने का तरीका हमें लगन के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित करता है इसलिये वो सम्मान की हकदार हैं। वहीं सम्मानित आँगनबाड़ी वर्कर्स व आशाओं ने नवीन ठाकुर का आभार प्रकट किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता खेम चंद गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष दर्बान सिंह बिष्ट, मंडल महामंत्री ताजवर नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष गुंसाई, गंगा सिंह, पार्षद गोविन्द गुंसाई, ओमप्रकाश, अनिल नौटियाल, रूपेश थापा आदि लोग उपस्थित रहे।