महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल नें उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून से उनके कार्यालय में मुलाकात कर नगर निगम देहरादून के वार्ड 31 कौलागढ़ में आमजन को हो रही समस्याओं बाबत ज्ञापन प्रेशित किया।
ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद षर्मा नें कहा की वर्ष 2019 मे नगर निगम बोर्ड द्वारा पार्षदों की मांग पर सभी 100 वार्डों में मोहोल्ला स्वच्छता समिति गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था समिति में कर्मचारी रखने से लेकर काम लाने तक का अधिकार पार्षदों को दिया गया था। लेकिन इन समितियों में दोस्तों, नातेदारों, स्वर्णों और कहीं कहीं केवल कागजों में कर्मचारी दर्शाकर फर्जीवाड़ा करके नगर निगम के बजट को चुना लगाया गया, अप्रैल 2021 में तत्कालीन नगर आयुक्त श्रीमान विनय शंकर पाण्डेय जी से शिकायत की गई थी तथा नगर आयुक्त द्वारा 5 दिन में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो कोई जांच हुई न ही दोषियों पर कोई कार्यवाही की गई। फर्जीवाड़े की जांच किसी बाहरी एजेंसी से करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय और 2019 से दिये गए वेतन की वसूली की जाये।
उन्होनें कहा की वार्ड में 70-75 वर्ष पुराना पंचायत घर है, जो कि ग्रानसभा की भूमि पर भी नहीं बनाया गया है जो कि ग्रामीणो द्वारा श्रमदान करके बनाया गया था, ग्राम सभा के समय में इसमे गाँव में कार्य हुआ करते थे। करीब 45 वर्षों से इसमें एक स्वास्थ्य केंद्र जिसमे गर्भवती महिलाओं की देख-रेख और आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों की देख-रेख होती थी, संचालित हुआ करते थे, पोलियो रविवार को बच्चों को पोलियो ड्रॉप इसी पंचायत घर में पिलाई जाती थी। 2017 तक ये सभी कार्य पंचायत घर में सम्पन्न होते थे। 2017 से 2022 के बीच नगर निगम द्वारा इसका जीर्णाेद्धार कार्य किया गया, जीर्णाेद्धार के बाद से पार्षद और पार्षद पति द्वारा पंचायत घर में न महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण करने दिया जा रहा है न ही रविवार को बच्चों पोलियो ड्राप पिलाने दी जा रही है, और न ही वार्ड की कोई मीटिंग, न ही किसी अन्य सार्वजनिक कार्य करने दिया जा रहा है। बस 5000 रुपए लेकर शादी और जन्मदिन मनाने की अनुमति दी जा रही है।
उन्होंनें निवेदन कर कहा की पंचायत घर में पूर्व की भांति महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण
करने के लिये स्वास्थ्य उपकेंद्र की ए.एन.एम को यहाँ अनुमति दी जाए। पार्षद द्वारा लिये गये 5000 रुपए नगर निगम में जमा करवाए गये या नहीं अवगत कराया जाये।
उन्होनें कहा वार्ड 31 कौलागढ़ में शांति विहार में नगर निगम की भूमि से कैनाल रोड तक नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य टेंडर नंबर 519 धनराशि रुपए 848767 की स्वीकृति ठेकेदार श्रीमति मनीषा डबराल को दिया गया था जिसमें 27.09.2020 को कार्यादेश जारी किया गया था जिसके अनुसार तीन माह में कार्य समाप्त होना था लेकिन आज तक न स्लैब डाले गए और न ही नाली का निर्माण किया गया, केवल बोर्ड लगाकर काम दिखा दिया गया इसके बावजूद सहायक अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ता द्वारा संतोषजनक कार्य का अनुभागीय प्रमाण पत्र भी दे दिया गया। दो वर्ष से भी अधिक समय से कार्य पूर्ण न करने पर ठेकेदार श्रीमति मनीषा डबराल को ब्लैक लिष्ट किया जाये और बिना कार्य पूर्ण किए संतोश जनक कार्य का अनुभागीय प्रमाण पत्र जारी करनें के लिए अवर अभियंता कर्मवीर ंिसंह, सहायक अभियंता जे.पी. रतुड़ी और अधिशासी अभियन्ता अनुपम भटनागर के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जानें की मांग के साथ ही वर्ष 2018-19 में नगर निगम द्वारा कौलागढ़ वार्ड के दीन दयाल नगर मे रु. 994128.00 की धनराषी से एक समुदायिक भवन का निर्माण किया गया था लेकिन नगर निगम द्वारा बिना भूमि के जानकारी लिए।
सामुदायिक भवन पर्यटन विभाग की भूमि पर बना दिया गया जो की आज पर्यटन विभाग के
बिना भूमि की जानकारी हासिल किए निर्माण करवाने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित
जाये और सामुदायिक भवन कौलागढ़ वार्ड को दिलवाया जानें की भी मांग की।
इस दौरान सर्वश्री लक्की राणा, विनोद जोषी, विजय प्रसाद, अषोक कुमार, रतन ंिसह रावत, अरूण षर्मा, दर्षन सिंह चौहान, खुषी राम आदी मौजूद थे।