Homeउत्तराखंडप्रदेश भर में मनाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

प्रदेश भर में मनाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

एक तारीख , एक घंटा एक साथ के तहत रविवार को पुरे प्रदेश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया.

जनपद देहरादून के विकासखंड रायपुर के ग्राम पंचायत पाववाला सोडा में बृहद स्वच्छता अभियान किया गया ।।
स्वच्छता अभियान निदेशक स्वजल के मार्गदर्शन में तथा ग्राम प्रधान श्रीमती राखी पवार की अध्यक्षता में ये अभियान आयोजित किया गया ।अभियान में लगभग 80 वरिष्ठ नागरिकों ,ग्राम वासियों, विभागीय अधिकारी कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया ।इस दौरान लगभग 50 किलोग्राम प्लास्टिक को एकत्रित कर सुरक्षित निस्तारण हेतु विकासखंड स्तरीय प्लास्टिक प्रबंधन इकाई रायपुर को भेजा गया।
इसी कड़ी में उत्तरकाशी के वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत हरसिल में भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया गया।
माननीय सांसद श्री अजय टम्टा ने पिथौरागढ़ के बरदानी मंदिर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिया। हरिद्वार से सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मालवीय घाट ,हरिद्वार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया।

उत्तरकाशी में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा भी स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया, जिसमें नेताओं, स्कूली बच्चों, महाविद्यालय के छात्रों एवं सभी क्षेत्र के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया।चिन्यालीसौड़ के सभी 07 वार्डों में 07 नामित टीमों के साथ लगभग 1000 लोगों द्वारा यह श्रमदान किया गया। अभियान में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिव, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, बैंकों के समस्त कर्मचारी, अधिकारी, स्कूल के छात्र-छात्राओं , अध्यापको एवं जनप्रतिनिधि , सभासद गण , सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा और ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा श्रमदान में हिस्सा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments