देहरादून, श्री वृन्दावन धाम से पधारे परम श्रद्धेय कमलनयन जी महाराज की अध्यक्षता में देहरादून के कारगी रोड़, जे. पी. प्लाजा में धर्म तथा उत्तराखंड राज्य के हितार्थ एक बैठक का आयोजन किया गया । अध्यक्ष एल पी थपलियाल, महासचिव पूर्व सैनिक अशोक नेगी, कोषाध्यक्ष पूर्व सैनिक सुबेदार के आर बडोनी, श्रीमती अमिता शर्मा तथा अन्य मुख्य पदाधिकारीगण एवं समाज सेवकों ने बैठक के पटल पर हिंदुत्व एवं बंधुत्व दृढ़ता से प्रकाश डाला गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि, सभी लोग अपने मकान, दुकान एवं जमीन अन्य समुदाय को नहीं दें । उत्तराखंड में आजकल अनेक प्रकार के जिहाद चल रहे हैं, कोई दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन समाचार पत्रों में बुरी खबरें पढ़ने को न मिल रही हों ।
अतः सभी उपस्थित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की हैं कि, हिंदुत्व की रक्षार्थ हर संभव प्रयत्न करेंगे, आजकल की पीढ़ी को नशामुक्त करवायेंगे, गौ रक्षा करेंगे, धर्म के कार्यों को भी महत्वत्ता दी है। समाज सुधारक कार्यों में सहभागिता रहेगी। मुख्य अतिथि जनों ने नागरिकों को सही राह पर चलने की सलाह प्रदत की है।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष समाजसेवी एल. पी. थपलियाल , महासचिव, असम राइफल्स से सेवानिवृत्त अशोक नेगी, कोषाध्यक्ष: पूर्व सुबेदार के. आर. बडोनी तथा श्रीमती अमिता शर्मा।
संगठन संयुक्त सचिव विरेन्द्र सिंह रावत, संजीव सैनी , प्रवेश, श्रीमती शारदा देवी, श्रीमती सरस्वती पांडे , श्रीमती सर्वेश्वरी देवी,
मीडिया प्रभारी: नवीन नौटियाल , नीलम मैठाणी, हरिओम ओमी, कपर्वाण जी इत्यादि उपस्थित रहे।