22.2 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024
Homeउत्तराखंडइंडिया गठबंधन की आवश्यक बैठक चौपाल कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें आगामी...

इंडिया गठबंधन की आवश्यक बैठक चौपाल कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें आगामी चुनाव की लिए कई बिंदुओं पर विचार किया।

इंडिया गठबंधन की आवश्यक बैठक चौपाल कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें आगामी चुनाव की लिए कई बिंदुओं पर विचार किया। समाजवादी पार्टी के नेता डॉ एस एन सचान ने अपनी अब की रणनीति पर विचार के उपरांत अपनी पार्टी द्वारा किए जा रहें कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे कल ही हरिद्वार से लौटे हैं वहाँ जनता में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर उत्साह है। सी पी आई समर भंडारी ने भी अपने कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए बताया कि हमने अपने कैडर को सक्रिय कर दिया है ।कामरेड राजेंद्र नेगी ने सुझाव दिया कि ज़िला स्तर पर कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता आपस में मिला चुनाव प्रचार में लगने चाहिए सिविल सोसाइटी की ओर एसई रवि चोपड़ा व निर्मला बिस्ट ने बताया कि वे नुक्ड नाटक के माध्यम से विभिन्न विधानसभाओं में महंगाई ,बेरोज़गारी व अंकिता भंडारी के लिए न्याय के मुद्दे को लेकर जा रहे हैं। गंगा धर नौटियाल व किसान सभा के नेता अशोक शर्मा ने किसानों के एम एस पी व उनकी मांग को लेकर नेता ने उनके नेता व कार्यकर्ता किसानों के बीच में उनके साथ हुए अन्याय को लेकर सरकार का पर्दाफ़ास करेंगे।इंद्रेश मैखुरी ने प्रचार को धारदार बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, सर्वसम्मति से इंडिया गठबंधन के सभी वक्ताओं ने कहा भाजपा की तानाशाह सरकार को उखाड़ कर फेकना है और जो वादे आज प्रधानमंत्री जी ने रूद्रपुर में किए है क्या वे अपने पहले के वादों पे अमल कर पाए 15 लाख, रोजगार, महंगाई जैसे अन्य और वादे प्रधानमंत्री जी भूल गए लगता है ये वादे केवल प्रधानमंत्री जी को चुनाव के समय ही याद आते है हम उनके सभी वादों को हास्यपद कहते है उनके द्वारा किये सभी वादों को झुमले कहते है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शीश पाल सिंह बिस्ट ने बैठक का संचालन लिया व अवगत कराया की सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा।
चौपाल कार्यालय कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था इस अवसर पर इंडिया एलियांज से कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, समर भंडारी, गंगाधर नौटियाल, इंदिरेश मैखुरी, निर्मला बिष्ट, जगदीश चंद कुकरेती, अशोक शर्मा, एस एस रजवार, रवि चोपड़ा, शंकर गोपाल, शीशपाल बिष्ट, राजेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments