13 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडब्रेकिंग ,श्रमिको को मद्दत न देने को लेकर आंदोलन होगा - सीटू

ब्रेकिंग ,श्रमिको को मद्दत न देने को लेकर आंदोलन होगा – सीटू





सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने त्तराखंड भवन एवम अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पर पंजिकृत मजदूरों को लाभ नही पहुंचाने का आरोप लगाया है ।
सीटू व उत्तरांचल प्रदेश निर्माण श्रमिक संघ (सीटू) के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और बोर्ड अध्यक्ष सत्याल के बीच मे नूरा कुश्ती चल रही है जिसका खामियाजा गरीब श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है जिसके चलते श्रमिको को पिछले लंबे समय से विभिन्न योजनाओं में दी जाने वाली सह्यताये पूरी तरह से बंद है उन्होंने बताया कि खुद उनके द्वारा पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियों के विवाहोपरांत आर्थिक सहायता के आवेदन कराए गए थे जिन्हें किये हुए 7 से 9 माह हो चुके है किंतु बोर्ड द्वारा कोई कार्यवाही नही की गाई है जिससे ये श्रमिक बोर्ड की कार्यशैली से आर्थिक सहायता की उम्मीद ही छोड़ चुके है । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को ओर श्रम विभाग को कई बार ज्ञापन दे चुके है किंतु इनके द्वारा कभी संज्ञान नही लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लॉक डाउन में सभी पंजीकृत श्रमिको को आर्थिक सहायता देने व राशन किट बांटने की मांग की गई किन्तु इस पर भी बोर्ड व श्रम विभाग द्वारा कोई कार्य नही किया गया , पिछले भ्र्ष्टाचार के विषय मे आधी अधुरी रिपोर्ट दे कर भाजपा सरकार के द्वारा इस मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जिन श्रमिकों की सहायता हेतु यह बोर्ड बनाया गया था उन्हें कुछ भी नही मिल पा रहा है बल्कि नितप्रतिदिन एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर अपना – अपना राजनैतिक लाभ उठा रहे है ।
उन्होंने कहा कि बोर्ड में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व पंजीकृत यूनियन्स के प्रतिनिधियों को रखा जाना चाहिए जिससे श्रमिकों का प्रतिनिधित्व हो सके बोर्ड में ऐसे लोगो को रखा गया है जिनका श्रमिकों से दूर – दूर तक कोई लेना देना नही है । उन्होंने कहा कि बोर्ड का गठन नए सिरे से किया जाना चाहिए ताकि श्रमिकों के प्रतिनिधियों को बोर्ड में रखा जाना चाहिए तभी बोर्ड की कार्यशैली ठीक हो पाएगी ।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मजदूरों को सहायता नही दी गयी तो सीटू B O C W के खिलाफ आंदोलन हेतु बाध्य होंगे । नहाने यह भी मांग की कि श्रमिक सुविधा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए और ज्यादा से ज्यादा खोले जाये व जिन श्रमिकों का नवीनीकरण नही हो पाया है उन्हें भी सहायता दी जाय व उनका नवीनीकरण भी किया जाए ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments