उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति का कन्वेंशन आज दिनांक 4 फरवरी 2024 को 12 बजे से गांधी रोड स्थित परिवहन विभाग की यूनियन हाँल में 16 फरवरी 2024 की हड़ताल को सफल बनाने के संकल्प के साथ सम्पन्न ।
कन्वेंशन में 16 फरवरी 2024 की प्रस्तावित देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई पर विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने विचार रक्खे
उक्त आशय की जानकारी सीटू के महामंत्री लेखराज ने दी उन्होंने बताया कि कन्वेंशन में सीटू ,इंटक , एटक व परिवहन ,बैंक , रक्षा बीमा , आंगनवाड़ी , आशा , भोजनमाता , स्कूल कर्मचारी , संविदा श्रमिक संघ , दून ऑटो रिक्शा चालक , रोडवेज कर्मचारी यूनियने, ई रिक्शा वर्कर्स यूनियन , ड्राइवर कन्डक्टर यूनियन विकासनगर , डाकपत्थर ,आई.एम.ए., एफ.आर.आई. की संविदा कर्मचारियों की यूनियनों सहित अन्य यूनियनों ने हिसेदारी की ।
इस अवसर पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश मे मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों को तिलांजलि दे दी है जिससे मजदूर वर्ग पर संकट आ गया है उनका जीवन स्तर निम्न से निम्न होता जा रहा है श्रम कानूनों के स्थान पर चार श्रम संहितायें बनाई गई है जिसे लागू करने में ट्रेड यूनियनों का विरोध ही आड़े आ रहा है जिसके खिलाफ यह हड़ताल होगी जिसमें सरकार द्वारा जनविरोधी नए मोटरयान अधिनियम बनाने के खिलाफ सारे ट्रांसपोर्ट हड़ताल करेंगे और इस सर्क्सर को झुकने पर मजबूर करेंगे ।
इस अवसर पर लेखराज ने 16 फरवरी 2024 को होने वाली हड़ताल में महामहिम राष्ट्रपति को 21 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित करने का प्रारूप रखा जिसे कुछ संसोधनों के पश्चात पास किया गया ।
इस अवसर पर एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि वर्तमान में श्रमिकों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है जिसका श्रमिक पुरजोर विरोध करेंगे और आने वाली 16 फरवरी को हम हड़ताल व चक्का जाम होगा ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन एक्ट सहित चारों श्रम संहिता वापस की जानी चाहिए और श्रम कानून को प्रभावशाली बनाया जाना चाहिए इस अवसर पर सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्णा गुनियाल ने कहा कि आज स्कीम वर्कर्स को तमाम काम लिए जा रहे हैं किंतु उन्हें काम के बदले उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है उन्होंने मांग की कि 26000 रुपये न्यूनतम वेतन होना चाहिए व राज्य कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए इस अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सार्वजनिक संस्थाओं बैंक ,बीमा ,रक्षा, रेलवे ,पोस्टल व ओएनजीसी जैसे महत्वपूर्ण विभागों को सरकार निजीकरण कर रही है व उनकी जमीनों को अपने चहते पूंजीपतियों को कौड़ियों के भाव दे रही है इसका पुरजोर विरोध होगा इस अवसर पर जून ऑटो वर्कर्स यूनियन के मनिंदर सिंह बिष्ट, शहजादा ,शेखर कपिल ने ऑटो यूनियन ने समर्थन दिया और कहा कि 16 तारीख को देहरादून के समस्त ऑटो बंद रहेंगे वे हड़ताल में शामिल रहेंगे इस अवसर पर देहरादून के प्राइवेट स्कूल कर्मचारी यूनियनों ने कहा कि उन्होंने अपने नोटिस दे दिया है और वह भी मैनेजमेंट के उत्पीड़न के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे इस अवसर पर रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के बालेश व दयाकिशन पाठक ने कहा कि वे तमाम यूनियनो से बातचीत कर उत्तराखंड परिवहन विभाग में भी हड़ताल पर उतरेंगे इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की प्रांतीय महामंत्री चित्रकला आशा कार्यकत्रियों यूनियन सीटू की प्रांतीय अध्यक्ष शिव दुबे भोजन माता कामगार यूनियन की महामंत्री मोनिका ने कहा कि वह सब हड़ताल पर रहेंगे इस अवसर पर विद्युत विभाग यूनियन के अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि वह बिजली विभाग में उसके निजीकरण के खिलाफ 16 तारीख की हड़ताल में शामिल होंगे जिला देहरादून ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने भी 16 तारीख को हड़ताल रखने का संकल्प लिया इस अवसर पर भेल हरिद्वार के नेता सुभाष त्यागी ने कहा कि वह इस बार भेल के निजीकरण के खिलाफ व श्रमिक समस्याओं को लेकर 16 तारीख के हड़ताल करेंगे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एम्प्लाइज यूनियन अध्यक्ष अजय पाल ने हड़ताल का स्वागत किया वह कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने का आह्वान किया इस अवसर पर किसान सभा के नेता राजेन्द्र पुरोहित , रेहडी पटरी यूनियन के अनन्त आकाश ने भी हड़ताल का समर्थन किया इस अवसर पर भगवंत पयाल ,ए.पी अमोली , ओ.पी.सुदी , वीरेंद्र नही ,धीरज भंडारी ,सुनीता रावत, लक्ष्मी पंत , मामचंद अनीता ,कृष्ण लक्ष्मी , कमलेश ,रविंद्र कुमार नौटियाल, सुरेंद्र सिंह राणा ,विक्रम सिंह रावत ,अशोक गुप्ता , राजकुमार, हरीश कुमार ,प्रदीप कंसल ,सुभाष त्यागी ,अजीत सिंह ,राजकुमार, तनवीर आलम ,हिमांशु नेगी ,मनिंदर सिंह बिष्ट, राकेश तोमर आदि सैकड़ो की संख्या में ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
इस अवसर पर आशा , आंगनवाड़ी ,भोजनमाता रेहडी पटरी फड़ व्यवसायियों ने कल दिनांक 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा कुच करने का फैसला लिया जिसे कन्वेंशन ने पुरजोर समर्थन दिया । सम्मेलन का समापन एटक के प्रांतीय अध्यक्ष एम.एस.त्यागी ने किया ।