17.6 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडजनजातीय कार्य मंत्रालय के अधिकारी ने किया 'आदि सेवा केंद्र' का उद्घाटन
spot_img

जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधिकारी ने किया ‘आदि सेवा केंद्र’ का उद्घाटन

मोहना गांव में जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधिकारी ने ‘आदि सेवा केंद्र’ का किया उद्घाटन

ग्रामवासियों को स्वरोजगार व पलायन रोकने हेतु योजनाओं से जोड़ने पर दिया गया जोर

देहरादून, 25 सितम्बर, 2025 (सू.वि.) –
जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख योजना “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत जनपद देहरादून के 5 विकासखंडों के 81 गांवों को चयनित किया गया है। इसी कड़ी में विकासखंड चकराता के मोहना गांव में जनजातीय कार्य मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी श्री रवि शेखर द्वारा गांव का भ्रमण कर “आदि सेवा केंद्र” का विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्री रवि शेखर ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें कृषि, होमस्टे व स्वरोजगार आधारित योजनाओं की जानकारी दी और पलायन रोकने के लिए इन योजनाओं को अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर ग्राम की दिशा में ‘आदि सेवा केंद्र’ ग्रामीणों को सशक्त बनाने में एक मजबूत कड़ी साबित होगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीषा, आदि कर्मयोगी अभियान के डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार, ब्लॉक मास्टर ट्रेनर खजान सिंह, सहित क्षेत्रीय कार्मिक व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की और सरकार की पहल की सराहना की।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देना और गांवों को पलायनमुक्त बनाना है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments